भुवनेश्वर के किट (KIIT) विश्वविद्यालय के एक थर्ड ईयर के बी.टेक छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार को मांचेश्वर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन इमारत के पास छात्र का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा निवासी अर्णब मुखर्जी के रूप में हुई है.
विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में रहता था
अर्णब किट विश्वविद्यालय में बी.टेक तृतीय वर्ष का छात्र था और विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में रहता था. लेकिन वह अपनी हॉस्टल से दूर निर्माणाधीन इमारत तक कैसे पहुंचा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने जब शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी.
मांचेश्वर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कैपिटल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा.
इस मामले को लेकर किट विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दी जाएगी.
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी खबरें
अर्णब की संदिग्ध मौत ने छात्रों और स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है. हाल के वर्षों में किट विश्वविद्यालय से जुड़े कुछ अन्य छात्रों की भी इसी तरह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो जाता है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके.
सूर्याग्नि रॉय / अजय कुमार नाथ