धर्मशाला में सरकारी इमारत पर खालिस्तानी नारे, वर्ल्ड कप को भी टारगेट करने की धमकी, बेंगलुरु तक अलर्ट

धर्मशाला में सरकारी इमारत पर खालिस्तानी नारे ऐसे वक्त पर लिखे मिले, जब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को निशाना बनाने की धमकी दी जा रही है.

Advertisement
धर्मशाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे धर्मशाला में लिखे गए खालिस्तानी नारे

aajtak.in

  • धर्मशाला/बेंगलुरु,
  • 05 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की इमारत की एक दीवार पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखा पाए जाने और एक वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस अलर्ट पर आ गई है, जिसमें वर्ल्ड कप को निशाना बनाने और कनाडा में अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है. धर्मशाला में खालिस्तानियों गतिविधियों को देखते हुए बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

Advertisement

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जल शक्ति विभाग की इमारत की एक दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने स्प्रे-पेंट से नारे लिखे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार को दोबारा पेंट करवा दिया है. साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि इसमें शामिल आरोपियों की पहचान की जा सके. 

धर्मशाला में वर्ल्ड कप के 5 मैच

5 अक्टूबर से भारत में वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 मैच होने हैं. ऐसे में खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए धर्मशाला पुलिस अलर्ट पर आ गई है. खालिस्तानी नारे लिखने वालों की गिरफ्तारी के लिए 8 सदस्यों की SIT का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी नारे लिखने के बाद फोटो खींचते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

धर्मशाला में सरकारी इमारत पर खालिस्तानी नारे ऐसे वक्त पर लिखे मिले, जब हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की आवाज में अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को निशाना बनाने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं इसमें निज्जर की हत्या का बदला लेने और 'हिमाचल प्रदेश बनेगा खालिस्तान' की बात कही जा रही है.  
 
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल जून में कनाडा के सरे में हत्या कर दी गई थी. कनाडा के पीएम ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ बताया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच राजनयिक विवाद चल रहा है. 
 
बेंगलुरु में भी अलर्ट

धर्मशाला में प्रो खालिस्तानी नारों के बाद बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर भर के सभी होटलों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. वर्ल्ड कप मैचों से पहले शहर के होटलों में सभी अनिवार्य जांच की जा रही है. 

(इनपुट- सगाय राज)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement