मंगलुरु: केरल के युवक ने साइबर धोखाधड़ी में 1.71 करोड़ की ठगी, गिरफ्तार

कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस ने केरल के कोझिकोड निवासी 22 वर्षीय आकाश ए को 1.71 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया. आरोपी ने शिकायतकर्ता को फर्जी कॉल और संदेश भेजकर खुद को ट्राई अधिकारी बताया. उसने शिकायतकर्ता के नाम पर बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी की. मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

aajtak.in

  • मंगलुरु,
  • 24 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

कर्नाटक की मंगलुरु पुलिस ने 1.71 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में केरल के 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कोझीकोड जिले के चोक्कथ निवासी आकाश ए के रूप में हुई है. उसने कथित तौर पर अपने बैंक खाते का इस्तेमाल साइबर अपराधों के लिए किया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, धोखाधड़ी गतिविधियों की शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति से परेशान करने वाले कॉल और संदेश मिल रहे थे, जो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का प्रतिनिधि होने का दावा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- 260 करोड़ की साइबर ठगी! दिल्ली-नोएडा के फर्जी कॉल सेंटर्स में बैठकर US-कनाडा में मचाई लूट

जालसाज ने दावा किया कि शिकायतकर्ता के नाम पर एक मोबाइल नंबर पंजीकृत है और इसे मुंबई में अवैध गतिविधियों से जोड़ा गया है. जालसाज ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता के नाम पर मुंबई में केनरा बैंक में एक बैंक खाता खोला और इसका इस्तेमाल धोखाधड़ी के लेनदेन के लिए किया. जांच के दौरान पुलिस को आकाश ए की संलिप्तता के बारे में पता चला.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि उसका बैंक खाता साइबर अपराध से जुड़ा हुआ पाया गया. पुलिस की एक टीम ने उसे केरल में गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई के लिए उसे मंगलुरु ले आई. अधिकारी ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया है. मामले में शामिल अन्य संदिग्धों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement