केरल में CPI के प्रोग्राम में बेनजीर भुट्टो के पोस्टर पर बवाल, BJP बोली- भारत में भी आइडियल वूमेन

केरल में AIDWA का एक फ्लेक्स बोर्ड चर्चा में है. इस फ्लेक्स में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीर है. ये CPIM से संबद्ध महिला संगठन AIDWA का पोस्टर बताया गया है. इसमें बेनजीर भुट्टो की तारीफ लिखी है. इस पोस्टर पर बीजेपी ने कम्युनिस्ट पार्टी पर निशाना साधा है.

Advertisement
पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो का पोस्टर. पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो का पोस्टर.

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

केरल में एक विवादित पोस्टर से राजनीतिक माहौल गरमा गया है. यहां कम्युनिस्ट पार्टी CPIM के महिला संगठन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीर है और उनको महिला को लेकर एक आईडियल के तौर पर दिखाया गया है. भाजपा के एक स्थानीय नेता ने AIDWA (अखिल भारतीय लोकतांत्रिक महिला संघ) के फ्लेक्स बोर्ड की तस्वीर ट्वीट की है. उन्होंने फ्लेक्स को लेकर सवाल किया है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने ट्वीट किया और कहा- यह पूरी तरह गलत कदम है. भारत में भी महान महिलाओं ने जन्म लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा (CPIM) एक खास वर्ग के लोगों को खुश करना चाहती है. वहीं, विवाद बढ़ने के बाद AIDWA के प्रतिनिधि ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह पोस्टर उनके द्वारा नहीं लगाया गया है, बल्कि एक ग्रुप ने सम्मेलन में एकजुटता के तौर पर लगवाया होगा. हालांकि, फ्लेक्स बोर्ड को अब हटा दिया गया है. AIDWA राष्ट्रीय सम्मेलन 6-9 जनवरी से तिरुवनंतपुरम में हो रहा है.

भारत पर प्रहार, आतंकियों को वोट

केरल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने फेसबुक पोस्ट किया है और बेनजीर भुट्टो का पोस्टर शेयर किया. उन्होंने कहा- इसका एक साधारण-सा मतलब है- भारत पर प्रहार और आतंकियों का वोट.

Advertisement

क्या लिखा है पोस्टर में...

AIDWA का 13वां नेशनल कॉन्फ्रेंस तिरुवंतपुरम में 6 से 9 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इसमें बेनजीर भुट्टो की तस्वीर लगी है और लिखा है- बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. हावर्ड समेत 9 यूनिविर्सिटी द्वारा उनको पीएचडी से सम्मानित किया गया.

(रिपोर्ट- शिबि, अनघा)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement