केरल: महिलाओं को स्टेट कमेटी में 50% सीट देने पर CPM नेता का जवाब- पार्टी बर्बाद करनी है क्या?

CPM नेता Kodiyeri Balakrishnan ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया है. उनके बयान की वजह से कई महिला नेता पार्टी के रुख से खफा हो गई हैं और Kodiyeri के खिलाफ एक्शन की मांग कर रही हैं.

Advertisement
CPM नेता Kodiyeri Balakrishnan CPM नेता Kodiyeri Balakrishnan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST
  • CPM नेताओं के महिलाओं के खिलाफ विवादित बोल
  • पार्टी की मंत्री बोलीं- दिख रही पितृसत्तात्मक मानसिकता

केरल में CPM पार्टी के सचिव Kodiyeri Balakrishnan ने एक विवादित बयान दे दिया है. उनका ये बयान महिलाओं को लेकर सामने आया है. उनके मुताबिक अगर महिलाओं को स्टेट कमेटी में 50 फीसदी सीट दे दी गईं, तो उनकी पार्टी ही बर्बाद हो जाएगी.

दरअसल कुछ दिन पहले Kodiyeri Balakrishnan ने CPM पार्टी का महिलाओं को लेकर एक विजन डॉक्यूमेंट शेयर किया था. उसमें बताया गया था कि महिला सशक्तिकरण के लिए पार्टी द्वारा क्या-क्या कदम उठाए जाएंगे. ऐसे में उस कार्यक्रम के बाद Kodiyeri Balakrishnan से सवाल पूछ लिया गया अगर उनकी पार्टी महिलाओं को स्टेट कमेटी में 50 फीसदी सीट देने पर विचार कर रही है. अब इसी सवाल पर वे विवादित बयान दे गए.

Advertisement

उन्होंने तुरंत कहा कि ऐसा सवाल क्या हमारी पार्टी को बर्बाद करने के लिए पूछा जा रहा है. उनका ये बयान इस समय सुर्खियों में आ गया है और हर कोई उन्हें आड़े हाथों ले रहा है. पार्टी की कई महिला नेता हीं उनके विचारों से सहमत नहीं हैं. पार्टी नेता और मंत्री बिंदू ने दो टूक कहा है कि इस पार्टी में ही कुछ नेताओं की पितृसत्तात्मक मानसिकता है. उनकी माने तो काफी दिनों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बोल बोले जा रहे हैं, लेकिन कोई एक्शन नहीं हो रहा.

वैसे Kodiyeri Balakrishnan का ये बयान उस समय आया है जब पार्टी द्वारा कई नए चेहरों को नए पद देने पर विचार किया जा रहा है. खबर तो ये है कि टॉप लीडरशिप एक बार फिर Kodiyeri Balakrishnan को ही पार्टी का सचिव नियुक्त कर दे, लेकिन इस विवादित बयान ने उनकी मुसीबत को बढ़ा दिया है.

Advertisement

Rickson Oommen की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement