केरल: बर्ड फ्लू की दस्तक, एक दिन में मारकर जलाई गईं 11,268 बत्तखें

केरल बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच क दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया. कोट्टायम में जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, वहां बत्तखों और अन्य पक्षियों की हत्या शुरू हो गई है. क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों और पक्षियों को मारा जा रहा है.

Advertisement
Photo: Getty Images Photo: Getty Images

aajtak.in

  • केरल,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मार रहे बत्तखें
  • कोट्टायम में एक क्षेत्र में बर्ड फ्लू की हुई है पुष्टि

केरल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बीच एक दिन में 11,268 बत्तखों को मार दिया गया. कोट्टायम में जिस क्षेत्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, वहां बत्तखों और अन्य पक्षियों की हत्या शुरू हो गई है. क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में बत्तखों और पक्षियों को मारा जा रहा है.

पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम इसकी देखरेख कर रही है. मारी गई बत्तखों को जलाने का काम संबंधित स्थानीय निकायों द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में अयमानम, कल्लारा और वेचुर स्थानीय निकाय हैं. 

Advertisement

मारी गई बत्तखों को जलाने का कार्य रात में किया जाता है. इन तीनों पंचायतों में बुधवार को अकेले 11,268 बत्तखों को मारकर आग लगा दी गई. अकेले एक किसान की 1681 बत्तखों को मार दिया गया. यहां दस रैपिड रिस्पांस टीमें काम कर रही हैं.

अलाप्पुझा के नेदुमुडी और करुवट्टा में कुल 18,000 बत्तखों को मारकर आग लगा दी जाएगी. बुधवार को अकेले नेदुमुडी में ही 2022 बत्तखों को मार दिया गया. आने वाले दिनों में प्रयास और मजबूत होंगे. आगामी आदेश तक क्षेत्र में बत्तख और अंडे बेचने या खरीदने पर प्रतिबंध है, जबकि वायरस मानव शरीर के लिए अत्यधिक हानिकारक नहीं है. यह कुछ मामलों में घातक हो सकता है. अब तक किसी व्यक्ति में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement