केरलः ब्रेन डेड छात्र के परिजनों ने किया अंग दान, 7 लोगों की बचाई जिंदगी

24 सितंबर को नविस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके तुरंत बाद नविस के पिता साजन मैथ्यू और उनके परिवार ने नविस के अंगों को दान करने को लेकर अपनी सहमति दे दी.

Advertisement
परिजनों ने ब्रेन डेड युवक के अंग को दान कर दिया परिजनों ने ब्रेन डेड युवक के अंग को दान कर दिया

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST
  • कोट्टायम के नविस में फ्रांस से कर रहे थे अकाउंटेंसी की पढ़ाई
  • 24 सितंबर को डॉक्टरों ने नविस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया
  • हर्ट, हाथ, दोनों आंखें, दोनों किडनी और लीवर दान कर दी गईं

कहते हैं कि संकट के समय ही सर्वश्रेष्ठ मानवता सामने आती है और इसी के अनुरूप केरल में एक परिवार ने अपने ब्रेन डेड बच्चे के अंग दान करने का फैसला लिया जिससे कई लोगों की जिंदगी में रौनक लौट सकी. अंग दान किए जाने की वजह से 7 लोगों की जिंदगी बच गई.

फ्रांस में अकाउंटेंसी में मास्टर्स कर रहे 25 वर्षीय नविस मैथ्यू, कोट्टायम में अपने घर पर कोरोना महामारी की वजह से घर से ही ऑनलाइन लाइन क्लास कर रहे थे. 18 सितंबर को नविस अपने सामान्य समय के बाद भी जब नहीं उठे तब उनकी छोटी बहन 13 साल की विस्मया उन्हें जगाने के लिए उनके कमरे में गई, लेकिन वह तब चौंक गई जब वह नहीं उठे.

Advertisement

परिवार तुरंत नविस मैथ्यू को कोट्टायम के एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने परिजनों को बताया किया कि उनका शुगर लेवल बहुत कम हो गया था. नविस की हालत में सुधार नहीं होने के बाद उन्हें 20 सितंबर को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

इसे भी क्लिक करें --- 20 माह की धनिष्ठा ने बचाई 5 लोगों की जिंदगी, यंगेस्ट कैडेवर डोनर बनी

हालांकि अफसोस की बात है कि 24 सितंबर को नविस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके तुरंत बाद नविस के पिता साजन मैथ्यू और उनके परिवार ने नविस के अंगों को दान करने को लेकर अपनी सहमति दे दी.

परिजनों की अनुमति के बाद नविस के हर्ट को कोच्चि में निकाला गया और कोझीकोड ले जाया गया जहां एक मरीज में उसका प्रत्यारोपण कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने लाइव ऑर्गन को तेजी से और सुरक्षित ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया था.

Advertisement

इसके अलावा नविस के दोनों हाथ एक व्यक्ति को दान कर दिया गया और उनकी एक-एक आंख, उनकी एक-एक किडनी और लीवर एक-एक व्यक्ति को दान कर दिए गए.

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और राज्य सरकार की ओर से नविस के अंगों को दान करने और इस प्रक्रिया में कई लोगों को बचाने के लिए परिवार को धन्यवाद भी दिया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement