केरल: बच्चे को राहुल गांधी ने दिखाई अपने विमान की कॉकपिट, पायलट बनना चाहता है लड़का

कन्नूर में कैफे में मुलाकात के बाद भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा था- “अद्वैत सुमेश का कहना है, "मैं उड़ना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी, यूडीएफ और मैं यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि भारत और केरल में उसके और प्रत्येक बच्चे के लिए ऐसा हो. हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोई भी सपना पहुंच से दूर न हो और हर बच्चे को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर उड़ान भरने का अवसर मिले.''

Advertisement
अद्वैत के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.(फोटो-इंस्टाग्राम) अद्वैत के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी.(फोटो-इंस्टाग्राम)

गोपी उन्नीथन

  • तिरुवनंतपुरम ,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • राहुल अद्वैत को अपने विमान का कॉकपिट दिखाया
  • 3 अप्रैल को कन्नूर में एक कैफे में अद्वैत से मिले थे राहुल
  • तमिलनाडु में बच्चे को राहुल ने भिजवाए थे स्पोर्ट्स शू

केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के अंदाज अब कुछ अलग नजर आते हैं. अब वो अधिक से अधिक लोगों से सीधा संवाद कायम करने की कोशिश करते हैं. राहुल से 3 अप्रैल को कन्नूर में एक कैफे में अद्वैत सुमेश नाम के एक बच्चे से मिले. राहुल जब अद्वैत से बात कर रहे थे तो उसने बड़े होकर पायलट बनने की ख्वाहिश जताई.  

Advertisement

अगले दिन राहुल ने अद्वैत को कालीकट बुलाया. वहां राहुल अद्वैत को अपने विमान के कॉकपिट में ले गए. वहां कंट्रोल सिस्टम को दिखाते हुए राहुल ने अद्वैत से बात की. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बारे में लिखा- “कोई सपना बहुत बड़ा नहीं होता. हमने अद्वैत के सपने को सच करने के लिए पहला कदम उठाया है. अब हमारा कर्तव्य है कि हम एक ऐसा समाज और ढांचा तैयार करें जो उसे उड़ान भरने का हर अवसर दे.” 

इससे पहले कन्नूर में कैफे में मुलाकात के बाद भी राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा था- “अद्वैत सुमेश का कहना है, "मैं उड़ना चाहता हूं. कांग्रेस पार्टी, यूडीएफ और मैं यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि भारत और केरल में उसके और प्रत्येक बच्चे के लिए ऐसा हो. हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि कोई भी सपना पहुंच से दूर न हो और हर बच्चे को अधिक से अधिक ऊंचाइयों पर उड़ान भरने का अवसर मिले.

Advertisement

कन्नूर में कैफे में मुलाकात के दौरान राहुल ने अद्वैत से पूछा था कि उसके कितने भाई-बहन हैं. इस पर अद्वैत का जवाब था- ‘कोई नहीं’. फिर राहुल ने पूछा- क्या बनना चाहते हो तो अद्वैत ने पायलट बनने की इच्छा जताई. राहुल ने पूछा कि क्यों पायलट बनना चाहते हो तो अद्वैत ने कहा- ‘मैं उड़ना चाहता हूं.’ राहुल ने तब अद्वैत से ये भी कहा कि क्या जानते हो मैं भी पायलट हूं. राहुल ने फिर अद्वैत से पूछा कि क्या कभी पहले विमान पर यात्रा की है तो बच्चे ने न में जवाब दिया.  

अद्वैत कन्नूर के एक प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ता है. उसके पिता सुमेश एक सरकारी कर्मचारी हैं. राहुल ने अद्वैत को पिता सुमेश और मां सुवर्णा के साथ विमान पर कालीकट से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करने के लिए कहा था. लेकिन परिवार ने ऐसा करने से मना कर दिया क्योंकि अद्वैत के पिता सुमेश सरकारी कर्मचारी होने की वजह से इलेक्शन ड्यूटी पर हैं. अद्वैत से राहुल की हिन्दी और अंग्रेजी में बात हुई. अद्वैत ने हिन्दी अपने दादा से सीखी है जो सेना से रिटायर हुए.   

पिछले महीने राहुल गांधी तमिलनाडु में कन्याकुमारी के दौरे पर थे तो वहां उनकी मुलाकात 12 साल के लड़के एंटनी फेलिक्स से हुई थी.  फेलिक्स उस वक्त नंगे पैर तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज का पोस्टर ले कर खड़ा था. उस वक्त राहुल ने फेलिक्स से बात भी की थी. राहुल ने उससे पूछा था कि उसे क्या करना सबसे अच्छा लगा था, इस पर फेलिक्स ने कहा- दौड़ना. राहुल ने उस वक्त फेलिक्स को जल्दी स्पोर्ट्स शूज भिजवाने का वादा किया था. ये भी कहा था कि वो ट्रेनिंग के लिए किसी एकेडमी में दाखिले के लिए मदद करेंगे. राहुल ने वादे के मुताबिक कुछ ही दिन में फेलिक्स को स्पोर्ट्स शू भिजवा दिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement