वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने रामनवमी त्योहार को लेकर एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के क्षेत्राधिकार वाले इलाके में 10 अप्रैल को रामनवमी को लेकर बूचड़खाना और मांस की दुकानें बंद रहेंगी.
रामनवमी के दौरान दिल्ली समेत कई शहरों में मांस की दुकानों को बंद रखने को लेकर चर्चा जारी है कि दुकानों को बंद रखना ठीक है या नहीं. वहीं, भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने तो हाल ही में कहा था कि रामनवमी के मौके पर पूरे देश में मांस बिक्री की दुकानों को बंद रखा जाना चाहिए.
उधर, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर राजेश लवारिया ने कहा कि नवरात्रि के दौरान दिल्ली में सभी मीट की दुकानें बंद रहें. मैं मेयर से दिल्ली में रामनवमी के दिन सभी मीट की दुकानों को बंद कराने का अनुरोध करूंगा. राजेश लवारिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस संबंध में किसी भी तरह का आदेश पारित नहीं किया है जबकि दो दिन पहले दिल्ली सरकार ने किसी अन्य धार्मिक समुदाय के त्योहार (रमजान) के लिए 2 घंटे की छुट्टी देने का आदेश पारित किया था.
इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) और पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के मेयर ने अपने-अपने इलाकों में मांस की दुकानों को बंद रखने का आह्वान किया था. हालांकि दोनों निगमों की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ था.
बता दें कि नवरात्र में मीट की दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर एक अप्रैल को हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. उत्तर प्रदेश के बागपत के बड़ौत में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था.
(रिपोर्ट- नगार्जुन द्वारकानाथ)
ये भी पढ़ें
aajtak.in