कर्नाटक: यादगिर में टीपू सर्किल का नाम बदलकर सावरकर सर्किल रखने पर विवाद, जमकर हुआ विरोध प्रदर्शन

कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. इससे पहले शिवमोगा में भी दोनों के पोस्टर को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर विवाद हुआ था. स्वतंत्रता दिवस पर कर्नाटक के शिवमोगा में सावरकर और टीपू सुल्तान की होर्डिंग लगाने को लेकर तनाव पैदा हो गया था. 

Advertisement
कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर विवाद कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर विवाद

नागार्जुन

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर एक बार फिर विवाद सामने आया है. यहां के यादगिर जिले में टीपू सर्किल का नाम बदलकर सावरकर सर्किल कर दिया गया. इसके बाद यहां जमकर विरोध हुआ. प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में टीपू सर्किल पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है. इससे पहले शिवमोगा में भी दोनों के पोस्टर को लेकर स्वतंत्रता दिवस पर विवाद हुआ था. स्वतंत्रता दिवस पर कर्नाटक के शिवमोगा में सावरकर और टीपू सुल्तान की होर्डिंग लगाने को लेकर तनाव पैदा हो गया था. यहां दो गुट आपस में भिड़ गए थे. इसके बाद धारा 144 लगानी पड़ी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement