कर्नाटक: आधार कार्ड न देने पर अस्पताल ने लौटाया, घर पर डिलीवरी के बाद गर्भवती महिला व 2 बच्चों की मौत

अस्पताल से लौटाए जाने के बाद महिला घर लौट आई और गुरुवार सुबह उसने घर पर ही जुड़वां लड़कों को जन्म दिया. जन्म के बाद सही देख देख न मिलने से थकी मां और दोनों बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि कस्तूरी के पति का निधन हो गया था और उसकी पहले से ही 7 साल की एक बेटी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

शशि शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

कर्नाटक के तुमकुरु जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही से यहां तीन मौतें हुई है. बुधवार शाम भारतीनगर की कस्तूरी नाम की एक गर्भवती महिला लेबर पेन होने पर जिला अस्पताल पहुंची थी. वह तमिलनाडु की एक अनाथ लड़की थी और उसके पास आधार कार्ड सहित पहचान पत्र नहीं था. लेकिन उसे भर्ती करने के लिए अस्पताल स्टाफ ने उससे आधार कार्ड मांगा. अस्पताल की ओर से कहा गया कि आधार कार्ड जमा न करने पर महिला को भर्ती नहीं किया जा सकता है. इस वजह से कस्तूरी घर लौट आई और गुरुवार सुबह उसने घर पर ही जुड़वां लड़कों को जन्म दिया. 

Advertisement

जन्म के बाद सही देख देख न मिलने से थकी मां और दोनों बच्चों की मौत हो गई. बता दें कि कस्तूरी के पति का पहले ही निधन हो गया था और उसकी पहले से ही 7 साल की एक बेटी है. घटना का खुलासा होते ही डीएचओ डॉ मंजूनाथ और डीएस डॉ वीना ने घटनास्थल का मुआयना किया. इस दौरान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. डीएचओ ने कहा कि नर्सों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनके कर्मचारियों ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है

बता दें कि अस्पताल की लापरवाही के चलते ये कोई पहला मौत का मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं. हाल में राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही के चलते ही बड़ा हादसा हुआ था. दरअसल  यहां के मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल ऑफ महात्मा गांधी के एनआईसीयू में वार्मर के ओवरहीट होने के चलते 2 नवजात बच्चों की जान चली गई. स्टाफ की लापरवाही के चलते ये बड़ा हादसा हुआ था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृत बच्चों में एक लड़की और एक लड़का थे. जहां 21 दिन की बच्ची की तुरंत ही मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे की गुरुवार को मृत्यु हो गई. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की मौत के समय ड्यूटी पर मौजूद दो कंट्रैक्चुअल नर्सिंग स्टाफ को बर्खास्त कर दिया गया और तत्काल प्रभाव से जांच कमिटी बनाई गई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement