Shimoga murder case: कर्नाटक के शिमोगा में कर्फ्यू, अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार, केंद्रीय मंत्री ने की NIA जांच की मांग

बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सिद्दैया रोड (Siddaiah road) पर हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इस हत्याकांड में अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि रविवार रात को बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
karnataka: Shimoga Bajrang Dal activist Harsha murder karnataka: Shimoga Bajrang Dal activist Harsha murder

नागार्जुन / नोलान पिंटो

  • बेंगलुरू,
  • 21 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST
  • राज्य के गृह मंत्री ने बताया- आरोपी स्थानीय ही हैं
  • स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है

Bajrang Dal activist Harsha murder: कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद से तनाव का माहौल है. यहां मंगलवार सुबह 11 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस घटना के बाद शुरू हुए बवाल पर राजनीति भी गरम है. स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. स्थानीय पुलिस की मदद के लिए राज्य भर से 212 निरीक्षक और उप निरीक्षक शिमोगा पहुंचे हैं. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि बवाल के बीच प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस को सिद्दैया रोड (Siddaiah road) पर हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी. इस हत्याकांड में अब तक 2 आरोपियों (कासिफ और नदीम) को गिरफ्तार किया जा चुका है. इधर, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सीएम को पत्र लिखकर NIA जांच की मांग की है. 

वहीं, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि ये मौजूदा हिजाब विवाद से संबंधित नहीं है, लेकिन हमें किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आगे की जांच का इंतजार करना चाहिए. राज्य के गृह मंत्री ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं. वहीं, बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद बीजेपी नेताओं के भी अलग-अलग बयान आ रहे हैं. कोई इसे हिजाब विवाद से जोड़ रहा है, तो कोई इनमें आपस में कनेक्शन से इनकार कर रहा है. बीजेपी विधायक और सीएम के सचिव रेणुकाचार्या ने शिमोगा के मामले को हिजाब से जोड़ा है. वह बोले कि यह हिजाब विवाद की वजह से हुआ है. 

Advertisement

डीके शिवकुमार ने ईश्वरप्पा को 'पागल' तक कह दिया

बजरंग दल कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के बाद कर्नाटक सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि 'तिरंगा हटाकर, भगवा फहराया गया', ऐसी बातें करके शिवकुमार ने धर्म विशेष को भड़काया था. वहीं बदले में डीके शिवकुमार ने ईश्वरप्पा को 'पागल' तक कह दिया है.

कर्नाटक के पूर्व सीएम ने भी घेरा 

कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले हफ्ते जब हिजाब विवाद शुरू हुआ था, तब मैंने पहले ही ऐसा कुछ होने का अंदेशा जताया था. अब एक लड़के की मौत हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी अब खुश हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने राज्य की शांति को भंग कर दिया है.

कुमारस्वामी ने आगे कहा कि ऐसा चुनाव की वजह से आगे दोबारा हो सकता है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कर्नाटक में होगा. ऐसा नॉर्थ इंडिया में होता है. ऐसे माहौल की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जो कर्नाटक के तटीय इलाके में शुरू हुआ था, वह अब पूरे राज्य में हो रहा है.

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement