खाना खाते ही उल्टियां और पेट दर्द...बेलगावी में 12 छात्रों को फूड पॉइजनिंग, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के बेलगावी जिले में मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय के 12 छात्र संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के कारण बीमार पड़ गए. रात का खाना खाने के बाद छात्रों को उल्टी और पेट दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. सभी की हालत अब स्थिर है. पुलिस ने खाद्य नमूने जांच के लिए भेजे हैं और लापरवाही की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
बेलगावी में 12 छात्रों को फूड पॉइजनिंग,अस्पताल में भर्ती  (Photo : representational image) बेलगावी में 12 छात्रों को फूड पॉइजनिंग,अस्पताल में भर्ती (Photo : representational image)

aajtak.in

  • बेलगावी,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक चिंताजनक खबर सामने आई है, जहां एक आवासीय विद्यालय के 12 छात्र संदिग्ध फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. यह घटना रविवार रात चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव स्थित मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय की है, जहां छात्रों ने रात का भोजन करने के बाद अचानक उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत की.

जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रशासन ने तुरंत सभी बीमार छात्रों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है और उनका इलाज जारी है. प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि स्कूल में परोसे गए भोजन में किसी प्रकार की मिलावट या अस्वच्छता के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंची और विद्यालय सेखाने के नमूने एकत्र किए. इन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है. चिक्कोडी पुलिस थाने में इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, यह घटना उस समय सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय न्यायाधीश ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने स्कूल के वार्डन और कर्मचारियों को स्वच्छता एवं प्रबंधन की लापरवाही को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन ने स्थिति में सुधार नहीं किया, जिससे अब यह गंभीर घटना घटित हो गई.

स्थानीय शिक्षा अधिकारी ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी पाए जाने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह घटना फिर से इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करती है कि कई सरकारी और आवासीय विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर खामियां हैं. सरकार द्वारा लागू किए गए मिड-डे मील और आवासीय भोजन योजनाओं की निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement