कर्नाटक के तटीय इलाकों में मध्यम से भारी बारिश जारी है. इस बीच मंगलुरु शहर में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां बारिश की वजह से सुवर्णा लेन के पास एक विशाल कंपाउंड वॉल अचानक ढह गई. पूरी घटना पास में स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में देखा जा सकता है कि दीवार किस तरह जोरदार अवाज के साथ सड़क पर गिरी और फिर पास में स्थित मकान के एंट्री गेट तोड़कर पानी अंदर घुस जाती है.
दीवार के गिरते ही गेट उखड़ गया और पास का बिजली का खंभा टूटकर गिर पड़ा, जिससे शॉर्ट सर्किट भी हुआ.
हालांकि, राहत की बात है कि घटना के समय वहां पर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था. इस घटना में किसी की हताहत नहीं हुई.
क्या हुआ नुकसान?
मकान का बाउंड्री वॉल और एंट्री गेट क्षतिग्रस्त हुआ. बिजली आपूर्ति बाधित हो गई.
प्रशासन का क्या कहना है?
स्थानीय प्रशासन को जब घटना की जानकारी मिली तो मौके पर फायर ब्रिगेड और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीमों को भेजा गया.
IMD का मौसम को लेकर क्या है पूर्वानुमान?
कर्नाटक के तटीय इलाके में भारी हुई है, जिसकी वजह से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण कन्नड़ जिले सहित पूरे क्षेत्र के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार दोपहर से हो रही बारिश की वजह से मंगलुरु में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया. कोटारा, कार स्ट्रीट, लोअर बेंडूर और पंपवेल में भारी जलभराव की खबर है. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुए हैं.
यह खबर समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ लिखी गई है.
सगाय राज