कर्नाटक में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, सिर्फ बेंगलुरु में मिले कोविड के 73 मामले

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 80 हो गए हैं, जिनमें 73 सिर्फ बेंगलुरु से सामने आए हैं. सोमवार को 37 नए मरीज मिले, जिनमें से 35 बेंगलुरु में हैं. राज्य में पॉजिटिविटी दर 19.37% दर्ज की गई. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि अधिकांश मामले माइल्ड हैं, लेकिन सावधानी जरूरी है. लोगों से मास्क पहनने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में सोमवार को वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार, राज्य में 37 नए कोविड-19 मरीज सामने आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 80 हो गई है इनमें से 73 मरीज बेंगलुरु शहर से हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में सोमवार को 37 नए मामलों में से 35 मरीज मिले हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 की पॉजिटिविटी दर 19.37 प्रतिशत रही, जो चिंता का विषय है. यह दर यह संकेत देती है कि परीक्षण कराए गए लोगों में से लगभग 19 फीसदी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा है कि फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में ज्यादा गंभीरता नहीं देखी जा रही है क्योंकि अधिकांश मरीजों के लक्षण हल्के हैं. उन्होंने जनता से सतर्क रहने और कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन जारी रखने की अपील की है.

स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही, कोविड-19 वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया है.

कोविड-19 महामारी के दौरान कर्नाटक ने समय-समय पर विभिन्न उपाय किए हैं जिससे संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. हालांकि अब भी कोरोना वायरस की नए रूपों की वजह से संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है.

Advertisement

राज्य सरकार लगातार कोविड-19 की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक कदम उठाती रहेगी. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जनता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेगी तो संक्रमण के मामले जल्द ही कम हो सकते हैं.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement