कर्नाटक: ATM चोर के आरोपियों के साथ मुठभेड़, चार पुलिसकर्मी और दो बदमाश घायल

कर्नाटक के कलबुर्गी में एटीएम चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में दो आरोपी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस जब आरोपियों की वाहन चेक करने लगे तो आरोपियों ने हमला कर दिया. जवाबी कार्रवाई ने पुलिस ने गोलियां चलाईं.

Advertisement
कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त, शरणप्पा एसडी (फोटो/एएनआई) कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त, शरणप्पा एसडी (फोटो/एएनआई)

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस और एटीएम चोर के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आरोपी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह मुठभेड़ कलबुर्गी शहर के बाहरी इलाके में हुआ. एटीएम में चोरी करने वाले आरोपी देश के कई राज्यों में वारदात को अंजाम दिया करते थे.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कलबुर्गी के पुलिस कमिश्नर शरणप्पा एस.डी. ने बताया कि दो सप्ताह पहले एटीएम चोरी की शिकायत मिली थी. इसी के आधार पर जांच की गई और संदिग्ध वाहन की पहचान की गई. शुक्रवार रात को पुलिस जब शहर में गश्त लगा रही थी तो संदिग्ध वाहन को देखा गया. जिसका पीछा पुलिस ने किया, इस दौरान मुठभेड़ हो गई. 

Advertisement

पुलिस जब तलाशी ले रही थी तब 28 साल के आरोपी तस्लीम और 22 साल के शरीफ ने हमला कर दिया. पुलिस ने फिर जवाबी कार्रवाई दी और आत्मरक्षा में गोली चलाई. पुलिस की गोली से दोनों आरोपियों की पैर में चोट आई. इस मुठभेड़ के दौरान एक सब-इंस्पेक्टर और तीन कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए. संदिग्ध वाहन पर दिल्ली का नंबर प्लेट लगा था.

यह भी पढ़ें: बहन और बेटे के नाम प्रॉपर्टी खरीदने से नाराज थी पत्नी, क्या जमीन विवाद बना कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या की वजह?

मुठभेड़ के बाद सभी घायलों को गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. 

पुलिस कमिश्नर शरणप्पा के अनुसार, आरोपी तेलंगाना (हैदराबाद), महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत भारत के कई राज्यों में एटीएम चोरी करने के वारदात को अंजाम दिया करते थे. शुरुआती जांच में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे और देश के विभिन्न हिस्सों में एटीएम चोरी किया करते थे. वाहन में कुल चार आरोपी सवार थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement