कर्नाटक HC के जज को मिली ट्रांसफर की धमकी! राहुल गांधी बोले- BJP संस्थाओं पर बुलडोजर चला रही

जस्टिस संदेश ने ये टिप्पणी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सुनवाई कर रहे थे. बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में तैनात डिप्टी तहसीलदार पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेकर भूमि विवाद मामले में आदेश देने का आरोप था. इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संदेश ने कहा कि सिर्फ कनिष्ठ अधिकारियों पर केस चलाया जा रहा है, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का क्या?

Advertisement
कर्नाटक HC के जस्टिस को मिली धमकी को लेकर राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना कर्नाटक HC के जस्टिस को मिली धमकी को लेकर राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • भ्रष्टाचार के मामले में जज को मिली ट्रांसफर की धमकी
  • राहुल गांधी नेल साधा बीजेपी सरकार पर निशाना

कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस एचपी संदेश को ट्रांसफर की धमकी मिली है. जस्टिस एचपी संदेश ने आरोप लगाया है कि उन्हें ये धमकी भ्रष्टाचार के मामले में अधिकारी को फटकार लगाने के बाद मिली. जस्टिस एचपी संदेश ने बताया कि उन्हें एक जज ने बताया कि उनका ट्रांसफर हो सकता है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

Advertisement

दरअसल, जस्टिस संदेश ने ये टिप्पणी भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सुनवाई कर रहे थे. बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में तैनात डिप्टी तहसीलदार पर 5 लाख रुपए की रिश्वत लेकर भूमि विवाद मामले में आदेश देने का आरोप था. इस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संदेश ने कहा कि सिर्फ कनिष्ठ अधिकारियों पर केस चलाया जा रहा है, लेकिन डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर का क्या? 

जज बनने के बाद पिता की जमीन बेच दी

जस्टिस संदेश ने कहा कि उन्हें एक जज ने कहा कि उनका ट्रांसफर हो सकता है. उन्होंने कहा, वे ऐसी धमकियों से नहीं डरने वाले. उन्होंने कहा, मैं जज का नाम लेने में संकोच नहीं करूंगा. मैं न्यायपालिका की स्वतंत्रता से समझौता नहीं करूंगा. यह नहीं होना चाहिए. आप ऐसे लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, जो भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने कहा, जजों का काम संस्थानों की रक्षा करना है. यह जनता का पैसा है. इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत हित नहीं है और मैंने पैसा नहीं कमाया है. जज बनने के बाद मैंने अपने पिता की 4 एकड़ जमीन बेच दी. 

Advertisement

राहुल ने साधा बीजेपी पर निशाना

राहुल गांधी ने जज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कर्नाटक में बीजेपी की भ्रष्ट सरकार का पर्दाफाश करने पर हाईकोर्ट के जज को धमकी दी गई है. बीजेपी एक एक कर संस्थाओं पर बुलडोजर चला रही है. म सभी को निडर होकर अपना कर्तव्य निभाने वालों के साथ खड़ा होना चाहिए. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement