'KPCC अध्यक्ष और मेरे बीच दरार डालने की कोशिश',  वायरल पत्र को ट्वीट कर बोले सिद्धारमैया

कर्नाटक के पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि उनके और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच संबंध खराब करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनके नाम से पत्र वायरल किया गया. इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

कांग्रेस के सीनियर नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनके नाम से फर्जी पत्र लिखकर वायरल किया जा रहा है. ऐसा करके शरारती तत्व मेरे और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बीच रिश्तों में दरार पैदा करना चाहते हैं. 

सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा, "हमारी पार्टी के बारे में कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा करने के इरादे से पत्र लीक किया गया है, जो अगले चुनाव में जीत की राह पर है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के नेता एकजुट हैं. विपक्ष अनैतिक रूप से प्रसारित किए पत्र से हमारी छवि को खराब कर एकता और प्रतिबद्धता को नहीं तोड़ सकता है." 

Advertisement

सिद्धारमैया ने ट्वीट किया वायरल लेटर

सिद्धारमैया ने वायरल किए गए पत्र की एक कॉपी को साझा करते हुए ट्वीट किया, ''मैंने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है. वे अपने नेताओं की तरह सबसे निचले स्तर तक गिर गए हैं." उन्होंने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं और विश्वास है कि इसके पीछे के दोषियों को ढूंढ निकाला जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी. 

 

सिद्धारमैया बोले- पत्र से कोई लेना-देना नहीं

कर्नाटक के पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि उनके और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डीके शिवकुमार के बीच संबंध खराब करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनके नाम से पत्र वायरल किया गया. उन्होंने कहा कि मेरे नाम से एक फर्जी पत्र प्रसारित किया जा रहा है. कुछ बदमाशों ने मेरे और केपीसीसी अध्यक्ष के बीच संबंध खराब करने की कुत्सित मंशा से ऐसा किया. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस पत्र से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement