कांग्रेस विधायक ने दलित साधु के मुंह से निकला निवाला खाया, भेदभाव खत्म करने की अपील, Video

सोशल मीडिया पर कर्नाटक से कांग्रेस विधायक जमीर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में जमीर ने दूसरे का निकाला निवाला खुद खा लिया. ऐसा कर कांग्रेस नेता जातिगत भेदभाव खत्म करने की बात कर रहे थे.

Advertisement
कांग्रेस नेता ने 'दलित' के मुंह से निकला निवाला खाया कांग्रेस नेता ने 'दलित' के मुंह से निकला निवाला खाया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • हिजाब को लेकर विवादित बयान दे चुके कांग्रेस विधायक
  • जातिगत भेदभाव को खत्म करने की अपील कर रहे

राजनीति चमकाने के लिए नेता क्या नहीं करते, ये सभी को पता है. चुनाव आने वाले हों, तो ये सिलसिला और ज्यादा देखने को मिल जाता है. अब ऐसा ही कुछ कर्नाटक में देखने को मिला है. कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में जमीर ने दूसरे के मुंह से निकला निवाला खुद खा लिया.

Advertisement

बेंगलुरु के चामराजपेट से विधायक जमीर अहमद रविवार 22 मई को एक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे. वहां पर उन्होंने जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए एक जोरदार भाषण भी दिया. अब यहां तक तो सब सामान्य ही रहा, लेकिन फिर स्टेज पर मौजूद दलित साधु स्वामी नारायण को कांग्रेस विधायक ने अपने हाथ से कुछ खिलाया. जब स्वामी नारायण भी उन्हें खिलाने के लिए आगे बढ़े, तभी कांग्रेस विधायक ने उनका हाथ रोक दिया और उनसे उनके मुंह का निवाला ही मांग लिया.

— ANI (@ANI) May 22, 2022

वीडियो में दिख रहा है कि विधायक जमीर खान के कहने पर स्वामी नारायण ने अपने मुंह का निवाला निकालकर कांग्रेस विधायक को खिला दिया. इसके बाद जमीर खान ने जोर-जोर से टेबल पर हाथ मारा और वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो चुका है. हर कोई कांग्रेस नेता की नीयत की तो तारीफ कर रहे हैं, लेकिन जो अंदाज उन्होंने चुना, उसको लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.

Advertisement

वैसे कांग्रेस विधायक जमीर खान पहले भी कई मौकों पर सुर्खियों में रह चुके हैं. उनका सिर्फ अंदाज ही निराला नहीं है, उनके बयान भी कई मौकों पर बड़ा विवाद खड़ा कर जाते हैं. हाल ही में उन्होंने हिजाब को लेकर भी एक बयान दिया था जिस पर काफी बवाल हुआ. उन्होंने कहा था कि हिजाब का अर्थ इस्लाम में पर्दा होता है. जब लड़की बड़ी होती है तो उसे हिजाब में रखा जाता है. उसकी खूबसूरती को छिपाने के लिए हिजाब का इस्तेमाल होता है. आज देश में जो रेप हो रहे हैं वो इसलिए है क्योंकि औरतें पर्दे में नहीं रहती हैं. ये अलग बात रही बाद में कांग्रेस विधायक ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि रेप के लिए महिला के कपड़े नहीं पुरुषों की सोच जिम्मेदार रहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement