कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को कांग्रेस की एक रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे और एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने जैसा इशारा करते हुए नजर आए, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए तो सीएम सिद्धारमैया नाराज हो गए. मुख्यमंत्री ने रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए धरवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नारायण बरमानी पर गुस्सा दिखाया और हाथ उठाने की कोशिश करते दिखे जिसे देखकर अधिकारी पीछे हट गए.
मंच पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खड़े सिद्धारमैया ने गुस्से में अधिकारी को बुलाते हुए पूछा, 'अरे, इधर आओ, एसपी कौन है? तुम लोग कर क्या रहे हो?" इसके बाद मंच पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और उसके बाद ऑडियो ठीक से सुनाई नहीं देने लगा. वीडियो में मुख्यमंत्री ने ऐसे हाथ उठाया जिससे लग रहा है कि अधिकारी को वो थप्पड़ मारने का इशारा हो.
मुख्यमंत्री की इस हरकत पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जनता दल (सेक्युलर) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, 'सत्ता स्थायी नहीं है. पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाना आपके पद और गरिमा के लिए शोभनीय नहीं है. आपका कार्यकाल 5 साल का है, लेकिन अधिकारी 60 साल की सेवा करता है, अपनी गलतियों को सुधारें.'
कर्नाटक बीजेपी के प्रवक्ता विजय प्रसाद ने भी सिद्धारमैया की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, 'एक पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाना उच्चतम स्तर का अपमान है. आपका अहंकार सभी सीमाओं को पार कर चुका है. यह आचरण किसी भी नेता के लिए शर्मनाक है, विशेष रूप से राज्य के मुख्यमंत्री के लिए. उन्होंने, सीएम से बिना शर्त पुलिस अधिकारी से माफी मांगने की मांग भी की.
aajtak.in