'एनकाउंटर का वक्त आ गया है', बीजेपी नेता के मर्डर पर तनाव के बीच कर्नाटक के मंत्री की चेतावनी

कर्नाटक में बीजेपी नेता की हत्या के बाद से राज्य सरकार पर एक्शन लेने का दबाव है. सीएम तो योगी मॉडल लागू करने के बीत कर चुके हैं, अब एनकाउंटर करवाने की बात ने भी जोर पकड़ लिया है.

Advertisement
कर्नाटक सरकार में मंत्री C Ashwathnarayan कर्नाटक सरकार में मंत्री C Ashwathnarayan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

कर्नाटक में बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद से वहां की राजनीति उबाल मार रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग हो रही है. कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई तो पहले ही कह चुके हैं कि राज्य में योगी मॉडल लागू किया जाएगा, अब राज्य सरकार में मंत्री C Ashwathnarayan ने एक कदम आगे बढ़कर एनकाउंटर की बात कर दी है. 

Advertisement

पहले सीएम अब मंत्री, क्या मायने?

उन्होंने जोर देकर कहा है कि राज्य में अब एनकाउंटर का वक्त आ गया है. ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वे कहते हैं कि एनकाउंटर का वक्त आ गया है. ये सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी हत्याएं कभी ना हों. आने वाले दिनों में हम ऐसी कार्रवाई करने वाले हैं कि ये बदमाश डर जाएंगे, ऐसा करने से पहले हजार बार सोचेंगे.  मंत्री ने ये भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री एनकाउंटर के लिए तैयार हैं. उनकी तरफ से आश्वासन मिला है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

अब जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को कर्नाटक सीएम ने दो टूक कहा था कि उत्तर प्रदेश में जैसी स्थिति है, वहां के लिए योगी फिट बैठते हैं. जरूरत पड़ने पर कर्नाटक में भी योगी मॉडल लागू किया जाएगा. उनके उस एक बयान ने काफी कुछ साफ कर दिया था. कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता भी मांग कर रहे थे कि राज्य में आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलवाए जाएं, विकास दुबे जैसा एनकाउंटर हो. उन तमाम मांगों के बीच ही पहले सीएम ने सख्त संदेश दिया और अब राज्य सरकार में मंत्री भी उसी दिशा में बयान दे रहे हैं. वैसे बीजेपी नेता की हत्या वाला मामला अब NIA को सौंप दिया गया है. शुक्रवार को ही सीएम बसवराज ने ये बड़ा फैसला लिया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की 26 जुलाई को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. दिनभर काम करने के बाद प्रवीण दुकान बंद कर जब घर लौट रहे थे तभी रात करीब 9 बजे बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया. जांच में सामने आया है कि प्रवीन ने कुछ दिन पहले कन्हैयालाला के समर्थन में एक पोस्ट किया था. उस वजह से ये भी ये आरोपी नाराज चल रहे थे. केस के साथ PFI के तार भी जुड़ गए हैं और एजेंसियां इस पहलू पर भी ध्यान दे रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement