गाजियाबाद: शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर ने बीजेपी ज्वाइन की

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ आंदोलन के बीच शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर फिर चर्चा में है. बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में कपिल गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली.

Advertisement
कपिल गुर्जर ने ज्वाइन की बीजेपी (फाइल) कपिल गुर्जर ने ज्वाइन की बीजेपी (फाइल)

अरविंद ओझा

  • गाजियाबाद,
  • 30 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • गाजियाबाद में ली बीजेपी की सदस्यता
  • शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान की थी फायरिंग

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ हुए आंदोलन के बीच शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर फिर चर्चा में है. बुधवार को यूपी के गाजियाबाद में कपिल गुर्जर ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. 

गाजियाबाद में बीजेपी के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में कपिल गुर्जर ने भाजपा ज्वाइन की. पार्टी में शामिल होने के बाद कपिल गुर्जर ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व को मजबूत करने का काम कर रही है, ऐसे में वो बीजेपी के साथ है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इसी साल की शुरुआत में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ था. इसी इलाके में जाकर कपिल गुर्जर ने हवाई फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. 

हालांकि, कपिल गुर्जर को बाद में 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई थी. जेल से छूटने के बाद जब कपिल अपने इलाके में पहुंचा था, तब भी उसका जोर शोर से स्वागत हुआ था. 

जब कपिल गुर्जर द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था, तब उसके और उसके परिवार के संबंध आम आदमी पार्टी के साथ होने की बात भी कही गई थी. AAP नेताओं के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की गई थीं, लेकिन अब कई महीनों बाद कपिल गुर्जर ने आधिकारीक रूप से बीजेपी ज्वाइन कर ली है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement