'कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है...' अभिनेता कमल हासन के बयान से कर्नाटक में उबाल, फिल्म ठग लाइफ का विरोध तेज

चेन्नई में अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान दिए गए एक बयान ने कर्नाटक में भारी विरोध को जन्म दे दिया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है, जिसे लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
अभिनेता कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के कार्यक्रम में बयान दिया था अभिनेता कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ठग लाइफ के कार्यक्रम में बयान दिया था

सगाय राज / अनघा

  • चेन्नई,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

मशहूर अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. चेन्नई में अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान दिए गए एक बयान ने कर्नाटक में भारी विरोध को जन्म दे दिया है. इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है, जिसे लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

दरअसल, कार्यक्रम की शुरुआत में कमल हासन ने तमिल में कहा, 'उयिरे उरवे तमिऴे', जिसका अर्थ है कि मेरी जान और मेरा संबंध तमिल से है. इसके बाद उन्होंने अभिनेता शिवराजकुमार, जो कि एक कन्नड़ अभिनेता हैं, की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए कहा, 'शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं. इसलिए जब मैंने कहा कि मेरी जान और मेरा परिवार तमिल है, तो उसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से जन्मी है.'

कर्नाटक में फूटा गुस्सा

कमल हासन के इस बयान को लेकर प्रोकन्नड़ संगठनों, विशेष रूप से कन्नड़ रक्षण वेदिका, ने तीखा विरोध जताया है. बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों ने ‘ठग लाइफ’ के पोस्टर फाड़े और चेतावनी दी कि यदि कमल हासन भविष्य में इस प्रकार के बयान देना जारी रखते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ा आंदोलन होगा.

Advertisement

कन्नड़ रक्षण वेदिका के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने कहा, 'कमल हासन ने कहा कि तमिल कन्नड़ से बेहतर है और कन्नड़ भाषा तमिल के बाद आई. हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि अगर उन्हें कर्नाटक में कारोबार करना है तो इस तरह के अपमानजनक बयान न दें. आज हम उन पर काली स्याही फेंकने को तैयार थे, लेकिन वह कार्यक्रम स्थल से चले गए.'

बीजेपी का भी विरोध

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कमल हासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कमल हासन की टिप्पणी को असभ्य व्यवहार और घमंड की पराकाष्ठा करार दिया. विजयेंद्र ने कहा कि कलाकारों को सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए. कमल हासन ने न सिर्फ कन्नड़ भाषा का अपमान किया है, बल्कि अभिनेता शिवराजकुमार का नाम लेकर तमिल की प्रशंसा करना भी गलत है. कन्नड़ की 2,500 वर्षों से अधिक की सांस्कृतिक विरासत है, जिसे इस तरह के बयानों से कमतर नहीं आंका जा सकता.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हासन पहले भी हिंदू धर्म और धार्मिक भावनाओं का अपमान कर चुके हैं, और अब उन्होंने 6.5 करोड़ कन्नड़वासियों की भावना को ठेस पहुंचाई है. विजयेंद्र ने निर्विवाद माफी की मांग की है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement