बीजेपी नेताओं संग केजरीवाल का घर घेरने पहुंचे कैलाश गहलोत, जानें क्या है मामला

इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि हम आज शीशमहल के मुद्दे पर प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मैंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शीशमहल की जो कंट्रोवर्सी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह मामला आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों के साथ हुए समझौते का उदाहरण है. 

Advertisement
केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन केजरीवाल के आवास के बाहर BJP का प्रदर्शन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी उनके आवास के पास प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. 

इस प्रोटेस्ट में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेता और आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत भी शामिल हैं. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं सहति बीजेपी के कई नेताओं को पुलिस ने डिटेन कर लिया. 

Advertisement

इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि हम आज शीशमहल के मुद्दे पर प्रोटेस्ट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. मैंने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें कहा है कि शीशमहल की जो कंट्रोवर्सी हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह मामला आम आदमी पार्टी के मूल सिद्धांतों के साथ हुए समझौते का उदाहरण है. 

गहलोत ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी इस बार सरकार बनाएगी. दिल्ली में जो काम नहीं हुए हैं, उससे परेशान होकर यहां की जनता आम आदमी पार्टी को वोट देगी. मुझे पूरा यकीन है कि इस बार दिल्लीवासी बीजेपी को जिताएंगे. 

बता दें कि दिल्ली सीएम आवास के निर्माण में हुई कथित अनियमितता को लेकर बीजेपी दरअसल आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. इसे लेकर बीजेपी 21 नवंबर से अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत पार्टी विभिन्न प्लेटफॉर्म से केजरीवाल से यह सवाल पूछा जाएगा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री आवास के निर्माण में इतनी धांधली कैसे हुई?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement