हरियाणा में देश के खिलाफ जासूसी के मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद राज्य में एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच इस दिशा में जारी है कि कहीं और लोग भी इस गुप्त गतिविधि में शामिल तो नहीं हैं. गिरफ्तार लोगों में एक यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं, जिनके यूट्यूब चैनल "Travel with JO" के 3.77 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं.
12 लोग गिरफ्तार
पिछले 15 दिनों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जांच में खुलासा हुआ है कि यह पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो उत्तरी भारत में सक्रिय है.
यूट्यूब चैनलों की जांच
हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद बताया कि कई यूट्यूब चैनलों की गहराई से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ चैनल नए नाम से बार-बार उभरते हैं और सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक व देशविरोधी सामग्री फैलाते हैं.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस मुख्यालय और सीआईडी स्तर पर एक निगरानी सेल काम कर रहा है. अगर कोई आपत्तिजनक लिंक या गतिविधि पाई जाती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ज्योति मल्होत्रा और गुज़ाला पर आरोप
ज्योति मल्होत्रा और पंजाब की 31 वर्षीय गुज़ाला पर आरोप है कि वे पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं. एजेंसियां इन महिलाओं की यात्रा जानकारी भी खंगाल रही हैं, क्योंकि ज्योति ने reportedly पाकिस्तान, चीन और कुछ अन्य देशों की यात्रा की है.
हरियाणा से गिरफ्तार अन्य लोगों में कैथल का 25 वर्षीय एक छात्र भी शामिल है, जिसके पाकिस्तानी एजेंटों से संबंध सामने आए हैं. सरकार अब कंटेंट क्रिएटर्स से सकारात्मक विषयों जैसे 'नशा मुक्त युवा' और 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' जैसे अभियानों पर काम करने की अपील करेगी.
aajtak.in