पंजाब से पकड़े गए जसबीर का बड़ा खुलासा! पाकिस्तान पुलिस का पूर्व इंस्पेक्टर है मास्टरमाइंड

पंजाब से गिरफ्तार जासूस जसबीर ने खुलासा किया है कि पाक पुलिस का पूर्व सब-इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो भारत में जासूसी रैकेट का मास्टरमाइंड है. ढिल्लो यूट्यूबर बनकर भारतीयों से संपर्क करता था. जसवीर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लाहौर बुलाकर ISI से मिलवाया गया. एजेंसियों को शक है कि सैकड़ों पूर्व पाक पुलिसकर्मी इस रैकेट में शामिल हैं.

Advertisement
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जसबीर सिंह. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला जसबीर सिंह.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

पंजाब से गिरफ्तार हुए कथित जासूस जसबीर सिंह ने पूछताछ के दौरान सुरक्षा एजेंसियों के सामने एक बड़ा खुलासा किया है. उसके मुताबिक, भारत में चल रहे जासूसी नेटवर्क का मास्टरमाइंड पाकिस्तान पुलिस का पूर्व सब-इंस्पेक्टर नासिर ढिल्लो है. ढिल्लो अब पेशे से एक पाकिस्तानी यूट्यूबर है, लेकिन भारत के खिलाफ जासूसी गतिविधियों को संचालित करने में लगा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, कथित जासूस जसबीर सिंह ने बताया कि नासिर ढिल्लो ने ही उसकी मुलाकात पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों से लाहौर में करवाई थी. यही नहीं, ढिल्लो ने जसवीर की मुलाकात एक अन्य भारतीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी करवाई, जो लाहौर में जसवीर के साथ लगभग 10 दिन तक रुकी रही.

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK के लिए जासूसी, दानिश से दोस्ती और ज्योति मल्होत्रा कनेक्शन... पंजाब से अरेस्ट जसबीर की पूरी कहानी

खुफिया इनपुट्स के अनुसार, नासिर ढिल्लो भारत से पाकिस्तान जाने वाले यूट्यूब क्रिएटर्स को पहले दानिश नामक एक शख्स से जोड़ता था. दानिश ही आगे उन्हें जासूसी के टास्क सौंपता और दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में गेस्ट बनाकर बुलवाता था.

सुरक्षा एजेंसियों को यह भी आशंका है कि पाकिस्तान पुलिस के सैकड़ों पूर्व कर्मी इस जासूसी रैकेट का हिस्सा हैं. ये लोग सोशल मीडिया, यूट्यूब और व्यक्तिगत संपर्कों के जरिए भारतीयों को फंसाते हैं और उनसे भारत की संवेदनशील जानकारियां हासिल करते हैं. अब सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में नासिर ढिल्लो, दानिश और ज्योति मल्होत्रा भी आ गए हैं और पूरे नेटवर्क की परतें तेजी से खुल रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 150 पाकिस्तानी नंबर, ज्योति के साथ PAK यात्रा... जासूसी के शक में पकड़े गए यूट्यूबर जसबीर सिंह की पूरी कुंडली

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement