J-K: शोपियां में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को किया ढेर

मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर हो गया. आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है. वह कुलगाम-शोपियां में एक्टिव था.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में एक आतंकी ढेर (फाइल फोटो- पीटीआई) जम्मू कश्मीर में एक आतंकी ढेर (फाइल फोटो- पीटीआई)

अशरफ वानी

  • शोपियां,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

जम्मू कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकी जैश ए मोहम्मद का था. वह कुलगाम-शोपियां में सक्रिय था और कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहा है. 

पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में हुई. कापरेन चौधरीगुंड से कुछ किलोमीटर दूर है, यहीं अक्टूबर में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सुरक्षाबलों को इसी जगह पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च अभियान चलाया. तभी अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया. 

Advertisement

आतंकी कामरान ढेर

ADGP कश्मीर के मुताबिक, एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी ढेर हो गया. आतंकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के तौर पर हुई है. वह कुलगाम-शोपियां में एक्टिव था. 

अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान मुठभेड़ में कई आतंकियों को ढेर भी किया गया. जानकारी के मुताबिक इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. जानकारी के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement