J-K के बीजेपी नेता बोले- आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकता, समझ जाए PAK

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान को ये बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि बोली और गोली एक साथ नहीं चल सकती है, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • J-K में परिसीमन के बाद होगा चुनाव
  • बीजेपी नेता बोले- 370 हटाना सही फैसला

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर बवाल जारी है. अब जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पाकिस्तान को ये बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए कि बोली और गोली एक साथ नहीं चल सकती है, बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि धारा 370 को संसद के दोनों सदनो से बहुमत के साथ पास कराया गया था इसलिए इसको असंवैधानिक बोलना ग़लत है, धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का जो विकास 70 सालों से नहीं हुआ था, वो हुआ है, आज जम्मू कश्मीर के सभी वर्गों के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं.

Advertisement

रविंद्र रैना ने कहा कि जैसे ही परिसीमन का काम पूरा हो जायेगा, उसके बाद चुनाव कराने के प्रक्रिया शुरू की जायेगी, पाकिस्तान ने जो सीजफायर किया है, उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है, क्योंकि पहले भी कई बार धोखा हो चुका है, POK भारत का अभिन्न अंग है, जल्दी POK भारत के क़ब्ज़े आ जायेगा. 

वहीं, बीजेपी नेता कवींद्र गुप्ता ने कहा कि महबूबा मुफ़्ती का पाकिस्तान के साथ बातचीत का एजेंडा होगा, हमारा नहीं, धारा 370 को संवैधानिक तरीक़े से संसद में हटाया गया है, इस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए, जम्मू कश्मीर के चुनाव समय पर होंगे, जल्दी परिसीमन का काम पूरा हो जायेगा.

बीजेपी नेता निर्मल सिंह ने कहा कि कुछ लोग अपना एजेंडा लेकर आए थे लेकिन एक सहमति बनाने की कोशिश की गई कि जम्मू-कश्मीर का विकास और तेज़ी से आगे बढ़े, चुनाव जल्दी होंगे बस परिसीमन का काम जल्दी पूरा हो जाए, पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा, ये बात पीएम मोदी और अमित शाह ने संसद में कही है. 

Advertisement
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement