'अब तक FIR क्यों नहीं हुई?', जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उठाए सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से जले हुए कैश की बरामदगी के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है.

Advertisement
जगदीप धनखड़, जस्टिस वर्मा जगदीप धनखड़, जस्टिस वर्मा

aajtak.in

  • दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से जले हुए कैश की बरामदगी के एक महीने बाद, यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. देश के उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने इस मामले में गहन जांच की मांग की. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त तीन-जजों की समिति से इस मामले में तेजी से काम करने की अपील की, जो भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. उन्होंने मामले में एफआईआर नहीं किए जाने पर भी सवाल उठाए.

Advertisement

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सवाल उठाया कि जब उनके जैसे संवैधानिक पदाधिकारी भी एफआईआर से मुक्त नहीं हैं, तो जज के खिलाफ इतनी लंबी संवैधानिक प्रक्रिया क्यों अपनाई जा रही है? उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक, हर संज्ञेय अपराध को पुलिस के पास दर्ज करना जरूरी है, और ऐसा न करना एक अपराध है. फिर भी, इस मामले में किसी भी तरह की एफआईआर दर्ज नहीं की गई, जो गंभीर चिंता की बात है.

यह भी पढ़ें: 'सुपर संसद की तरह काम कर रहे जज, राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती हैं अदालतें', बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

'बिना एफआईआर के जांच नहीं हो सकती'

उपराष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि बिना एफआईआर के, कानूनी दायरे में जांच नहीं की जा सकती. उन्होंने कोर्ट की जिम्मेदारी और जवाबदेही पर सवाल उठाते हुए कहा कि जजों की कैटगरी के मामले में सीधी एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकती. इसको संबंधित न्यायिक अधिकारियों द्वारा अप्रूवल की जरूरत होती है.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आंतरिक जांच का आदेश

जस्टिस वर्मा के स्टोर रूम से एक महीने पहले जले हुए कैश बरामद होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक आंतरिक जांच और तीन-सदस्यीय समिति के गठन का आदेश दिया था. उपराष्ट्रपति ने कहा, "सिर्फ कानून के शासन को सक्रिय करना ही जरूरी है. अनुमति की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर यह जज का मामला है, तो उनके लिए स्पेशल प्रोसेस की जरूरत होती है."

यह भी पढ़ें: 'आश्वस्त करता हूं, मेरे यहां कोई टैक्स डिडक्शन नहीं होगा...', जब राज्यसभा में बोले सभापति जगदीप धनखड़

'मामले का खुलासा एक सप्ताह बाद क्यों हुआ?'

Cash At Home मामले का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बताया कि 14 और 15 मार्च की मध्य रात्रि को जस्टिस वर्मा के घर पर आग लगने की घटना सामने आई थी. हालांकि, धनखड़ ने देरी पर सवाल उठाते हुए पूछा कि घटना एक सप्ताह बाद क्यों सामने आई?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement