टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन पैकेज के तहत आपको देश-विदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थल घूमने का मौका मिलता है. साथ ही, आपको अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका भी मिलता है. अब इसी कड़ी में आईआरसीटीसी आपके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से पश्चिम भारत के अलग-अलग स्थानों पर घूमने का मौका लाया है.
कब से होगी पैकेज की शुरुआत?
9 रात और 10 दिन के इस टूर पैकेज का नाम है शिरडी गोवा यात्रा. इस पैकेज की शुरुआत 20 मई से होगी. इस पैकेज के तहत आपको औरंगाबागद, शिरडी, नासिक और गोवा के मंदिरों और धरोहरों को देखने का मौका मिलेगा. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के थर्ड एसी से इन स्थानों पर ले जाया जाएगा.
इन स्टेशनों से कर सकेंगे बोर्डिंग
इस पैकेज की शुरुआत बठिंडा से होगी. इसके अलावा यात्री श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सोगरिया (कोटा) स्टेशनों से भी ट्रेन बोर्ड कर सकेंगे. इस पैकेज के लिए 600 सीटें उपलब्ध हैं.
इन स्थानों पर घूमने का मौका
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराते हैं तो आपको औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग और एलोरा की गुफाएं घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, शिरडी में साईं बाबा मंदिर के दर्शन करने को मिलेंगे. नासिक में आपको त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा. इसके अलावा आपको गोवा में मंगेशी मंदिर, अगुआडा फोर्ट, ओल्ड गोवा चर्च घूमने का मौका मिलेगा.
कितना होगा किराया?
अगर आप इस पैकेज के लिए अकेले बुकिंग कराते हैं तो आपको 45700 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप दो या तीन लोगों के लिए बुकिंग करा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 35150 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा अगर ट्रिप पर आपके साथ कोई बच्चा है तो उसके लिए आपको 31640 रुपये अलग से देने होंगे. आपके रुकने, खाने-पीने का इंतजाम आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. रात में रुकने की व्यवस्था एसी होटलों में की जाएगी.
कैसे कराएं बुकिंग?
अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं. इसके अलावा, पैकेज से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप 8595930980, 8595930962, 8595930955 पर कॉल कर सकते हैं.
aajtak.in