IRCTC Tour Package: सिर्फ 11 हजार में करें सबरीमाला की यात्रा, इस दिन से शुरू होगी ट्रिप, जानें डिटेल

IRCTC ने सबरीमाला सहित कई जगहों पर घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
sabarimala yarta sabarimala yarta

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

IRCTC Tour Package: दुनियाभर में सबरीमाला मंदिर काफी प्रसिद्ध है.  अगर आप अपने परिवार के साथ नवंबर में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी का टूर पैकेज आपके लिए बेस्ट है. इसमें आपके घूमने-रहने और घूमने का भी खर्च शामिल होगा. आइए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

यहां जानें ट्रिप डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Sabarimala yatra है.  इस पैकेज में आपके रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. आइए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप पैकेज 4 रात और 5 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
आईआरसीटीसी के पैकेज में आपको बरीमाला, भगवान अयप्पा मंदिर छोटानिक्कारा देवी मंदिर घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप इकॉनोमी क्लास के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको 11475 रुपये लगेंगे. इसमें आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो आपको 10655 रुपये लगेंगे. स्टैंडर्ड पैकेज में आपको 18790 रुपये लगेंगे. कंफर्ट पैकेज के लिए आपको  24215 रुपये लगेंगे. 

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर दिए जाएंगे. पैकेज शुरू होने के 08-14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 25 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 04  से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 4 दिन पहले पैकेज बुक करते हैं तो आपको एक रुपया भी नहीं मिलेगा.

Advertisement

कब शुरू होगी ट्रिप?
यह पैकेज 16.11.2024 के लिए है.

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
8287932228

9281495843

इस लिंक से बुक कर सकते हैं पैकेज

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement