Himachal Travel Package: गर्मी से राहत पाने के लिए IRCTC के हिमाचल पैकेज की कराएं बुकिंग, यहां जानें पूरी डिटेल्स

Himachal Tour By IRCTC: अगर आप गर्मियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC के इस ऑफर के जरिए आप कुल्लू मनाली, सोलंग वैली, रोहतांग पास हिल स्टेशन का लुत्फ उठा सकते हैं. ये ट्रिप 02 जून 2022 से शुरू होने जा रही है जिसकी पूरी जानकारी यहां पा सकते हैं.

Advertisement
Kullu Manali Tour by IRCTC Kullu Manali Tour by IRCTC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 6 रात 7 दिन का है पैकेज
  • 32 हजार 200 रुपए में कराएं बुकिंग

Kullu- Manali Trip: गर्मियों के मौसम से राहत पाने के लिए हर कोई हिल स्टेशन जाना चाहता है. साथ ही, बच्चे भी गर्मियों की छुट्टियां शुरू होते ही घूमने की जिद्द करने लगते हैं. अगर आप कुल्लू-मनाली, शिमला की वादियों में छुट्टियां बिताने चाहते हैं तो IRCTC का ये स्पेशल ऑफर आपके लिए ही है. IRCTC मनाली, सोलांग वैली, शिमला घूमने का सुनहरा पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज के अंदर आपको हिमाचल की खूबसूरत वादियों की सैर करवाई जाएगी.

Advertisement

यात्रियों को कहां-कहां घुमाया जायगा

यह पैकेज 6 रात 7 दिन का है, जिसकी कीमत 32 हजार 200 रुपए से शुरू है. इस एयर पैकेज का नाम 'A BLISSFUL HOLIDAY IN HIMACHAL WITH CHANDIGARH' रखा गया है. अगर आप इस पैकेज के अंतगर्त अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो पहली फ्लाइट आपको लखनऊ एयरपोर्ट से मिलेगी. वहां से यात्रियों को चंडीगढ़ पहुंचाया जाएगा. उसके बाद सभी शिमला पहुंचेंगे जहां आपको कुफरी, शिमला की मस्जिदों, वाइस रीगल लॉज, क्राइस्ट चर्च और गेयटी थियेटर घुमाया जाएगा. द ग्रिंडलेज़ बैंक, द स्कैंडल पॉइंट और द फेमस शॉपिंग प्लाज़ा ऑफ़ द नॉर्थ द मॉल पर भी ले जाया जाएगा और आखिरी में शिमला की फेमस मॉल रोड घूमने का मौका मिलेगा. अगले दिन यात्रियों को मनाली पहुंचाया जाएगा, जहां कुल्लू वैली और वैष्णों मंदिर देखने के बाद अगले दिन सोलंग वैली, रोहतांग पास देखने का मौका मिलेगा. फिर मनाली घूमने के बाद फ्लाइट वापस चंड़ीगढ़ के लिए रवाना होगी.

Advertisement

आइए जानते हैं 32 हजार 200 रुपए के इस पैकेज के अंदर क्या होगा क्या नहीं.

  • फ्लाइट का किराया (इकोनॉमी क्लास)
  • शिमला में 2 रातों का आवास
  • मनाली में 3 रातों का आवास
  • चंडीगढ़ में 1 रात का आवास
  • (ब्रेकफास्ट + डिनर)
  • पर्यटन स्थल घूमने का किराया.
  • यात्रा बीमा
  • जीएसटी

क्या नहीं होगा शामिल

  • लखनऊ हवाई अड्डे से आने-जाने के लिए किराया.
  • कोई भी अन्य जगह अगर आप जाना चाहते हैं तो किराया आप देंगें. व्यक्तिगत प्रकृति का कोई भी खर्च आपको देना होगा.
  • पेट्रोल/डीजल के रेट बढ़ने पर ट्रांसपोर्ट रेट और स्टेट टैक्स में बदलाव होगा.
  • दोपहर का भोजन, गाइड शुल्क और प्रवेश शुल्क.
  • व्यक्तिगत खर्चे जैसे लॉन्ड्री, टेलीफोन कॉल, टिप्स और ग्रेच्युटी. मिनरल/सॉफ्ट/हार्ड ड्रिंक्स/रूम हीटर, राफ्टिंग, केबल कार और किसी भी तरह की रूम सर्विस के खर्चे की जिम्मेदारी आपकी होगी.
  • कर या ईंधन की कीमत में कोई भी वृद्धि.

पैकेज के लिए ऐसे कराएं बुकिंग

बुकिंग कराने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. आप चाहे तो Lucknow - IRCTC, के रीजनल ऑफिस भी जा सकते हैं. जिसका पता सी-13, दूसरा फ्लोर, पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ है. बाकि अन्य जानकारी के लिए आरती जैसवाल 8287930912, अभय कांत मिश्रा 8287930908 से संपर्क कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement