चार धाम यात्रा के लिए IRCTC का शानदार पैकेज, 12 दिन के टूर में ट्रेन ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

Railway Tour Package: इस पैकेज में बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है.  आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम "CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR" है.

Advertisement
Railway Char Dham Yatra Tour Package Latest Updates Railway Char Dham Yatra Tour Package Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का है
  • पैकेज का मूल्य 58900 रुपये प्रति व्यक्ति

IRCTC Package for CHAR DHAM YATRA: आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) चार धाम की यात्रा करा रहा है. इस पैकेज के माध्यम से बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और यमुनोत्री घूमने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम "CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR" है. यह पैकेज 11 रात और 12 दिन का है. जिसकी शुरुआत 14 मई 2022 से होने जा रही है. 

Advertisement

पैकेज क्लास- कंफर्ट

कैटेगोरी रुपये 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 77600
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 61400
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 58900
चाइल्ड विथ बेड ( 5 से 11 साल) 33300
चाइल्ड विथआउट बेड (5 से 11 साल) 27700
चाइल्ड विथआउट बेड (2  से 4 साल) 10200

11 रात और 12 दिन के इस हवाई पैकेज की कीमत 58900 रुपये प्रति व्यक्ति है. 14 मई को नागपुर से फ्लाइट के माध्यम से आपको दिल्ली लाया जाएगा. यहां से हरिद्वार और उसके बाद  बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, सोनप्रयाग, उत्तरकाशी और बद्रीनाथ ले जाया जाएगा. पैकेज की शुरुआत 14 मई को नागपुर से होगी और 26 मई को यहीं खत्म होगा. 

जानिए पैकेज की डिटेल

पैकेज का नाम चार धाम यात्रा (CHAR DHAM YATRA EX-NAGPUR)
ट्रैवलिंग मोड हवाई 
कितने दिन के लिए 11 रात और 12 दिन
तारीख  9 जून 2022
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से नागपुर 

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारी डिटेल्स भरनी होंगी. अधिक जानकारी के लिए 08287931707, 9321901845, 9321901810, 9321901812- और 9321901846 पर कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement