अगर आप अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया मौका है. भारतीय रेलवे एवं आईआरसीटीसी की तरफ से एक भारत, श्रेष्ठ भारत और देखो अपना देश के अंतर्गत धार्मिक यात्राएं संचालित की जा रही है, जिसके तहत भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा “दक्षिण दर्शन यात्रा” के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगी. 17 अक्टूबर को भारत गौरव ट्रेन के अंतर्गत “दक्षिण दर्शन यात्रा” राजकोट से प्रस्थान करेगी. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.
10 दिनों की होगी यात्रा
यह टूर पैकेज 10 रात और 11 दिनों का होगा. जिसका बोर्डिंग पॉइंट राजकोट, सुरेंद्रनगर - वीरमगाम - साबरमती - नडियाद - आनंद - वडोदरा - भरूच - सूरत - वापी - वसई रोड - कल्याण - पुणे - सोलापुर है.
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव ट्रेन द्वारा "तिरुपति बालाजी, पद्मावती मंदिर, रामनाथस्वामी ज्योतिर्लिंग मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर" के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
सुरक्षा के लिए होंगे सीसीटीवी कैमरे
आईआरसीटीसी ने कहा कि वह अपने यात्रियों को आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम की भी सुविधा है. सुरक्षा के लिए प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. इस टूर पैकेज की कीमत में आईआरसीटीसी यात्रियों को ट्रेन यात्रा, आधुनिक किचन कार से उनकी सीट पर शुद्ध शाकाहारी भोजन, बस से दर्शनीय स्थलों की यात्रा, बजट होटल आवास, गाइड और दुर्घटना बीमा आदि जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा.
इतना देना होगा किराया
अगर आप इकोनॉमी क्लास (स्लीपर) के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको रु. 19,930/-, कम्फर्ट क्लास में 3 एसी के लिए रु. 35,930/- और कम्फर्ट क्लास - 2 एसी के लिए रु. 43,865/- खर्च करने होंगे. इस यात्रा में आईआरसीटीसी की ओर से LTC की सुविधा भी दी जा रही है.
उत्तराखंड के पांच प्रयागों का दर्शन करने का मौका
इसके अतिरिक्त, आईआरसीटीसी और उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा "पितृ छाया एक्सप्रेस" (एक यात्रा पितरों के नाम) उत्तराखंड के पांच प्रयागों और अंत में बद्रीनाथ के पास ब्रह्म कपाल में भक्तों को अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का अवसर प्रदान कर रही है.
10 दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप 09 रात और 10 दिनों की होगी. यह यात्रा 20-09-2024 को पुणे से शुरू होगी.
जान लें कितना लगेगा किराया
गुजरात के यात्री अहमदाबाद, वापी, सूरत और वडोदरा से ट्रेन में सवार हो सकते हैं. टूर पैकेज में हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग, विष्णुप्रयाग और बद्रीनाथ के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यात्रा का पैकेज मूल्य रु. 44,990/- है. यात्रा 3 एसी ट्रेन में होगी और यात्री सुविधा के लिए 4 बर्थ बुक की जाएगी. यात्रा के दौरान ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. यात्रा के लिए नॉन-एसी बसें उपलब्ध कराई जाएंगी और हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग और जोशीमठ सहित विभिन्न स्थानों पर होमस्टे, गेस्ट हाउस, बजट होटलों में भोजन के साथ आवास उपलब्ध कराया जाएगा.
नीचे दिए गए लिंक से करें बुक
IRCTC द्वारा लॉन्च किए गए टूर पैकेज में बुकिंग शुरू हो गई है, “EMI से बुक करें पैकेज” यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध है. IRCTC की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर लॉग इन कर सकते हैं और टूर पैकेज ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.
ब्रिजेश दोशी