सर्दियों में परिवार संग बाली घूमने का बनाएं प्लान, रहने-खाने की टेंशन नहीं, पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

IRCTC ने विदेश घूमने के लिए के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इसके जरिए आपको एक साथ कई जगहों पर सैर का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

Advertisement
Bali Tour Package Bali Tour Package

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

IRCTC Tour Package: अगर आपका सपना विदेश घूमना है और जानकारी या पैसे के कारण प्लान नहीं बना पा रहे हैं तो आपके लिए IRCTC का ये टूर पैकेज बेस्ट हो सकता है. इस पैकेज में आपको बाली की कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं कैसे बुक कर  सकते हैं पैकेज.

ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Blissful Bali है. इस पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी.

Advertisement

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको बाली के कुटा शहर घूमने का मौका मिलेगा. 

क्यों फेमस है कुटा शहर?
इंडोनेशिया का कुटा, बाली द्वीप पर स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपने आकर्षक समुद्र तटों, अद्वितीय सांस्कृतिक विशेषताओं और जीवंत नाइटलाइफ़ के लिए प्रसिद्ध है. कुटा का समुद्र तट सफेद रेत और नीले पानी से घिरा है, जो सर्फिंग और सूरज की रोशनी का आनंद लेने के लिए आदर्श स्थान है. कुटा के बाजार और शॉपिंग सेंटर भी इसकी प्रतिष्ठा को बढ़ाते हैं. यहां पर्यटक स्थानीय हस्तशिल्प, कपड़े, गहने, और सस्ते घरेलू सामानों की खरीदारी कर सकते हैं. सड़कों पर स्थित अनोखे कैफे और रेस्टॉरेन्ट इस क्षेत्र की विविध खाना संस्कृति को प्रस्तुत करते हैं, जहां इंडोनेशियाई स्वाद के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यंजन भी उपलब्ध हैं.

कुटा की नाइटलाइफ भी इसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाती है. बार, क्लब और लाइव म्यूजिक वेन्यू पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, जो यहां अपनी रातें बिताने और मनोरंजन करने के लिए आते हैं. यहां के क्लब और बार काफी फेमस हैं. इसके अतिरिक्त, करीब में स्थित कई दर्शनीय स्थल जैसे कि तानाह लोट मंदिर और उलु वाटु मंदिर, कुटा की यात्रा को और भी खास बनाते हैं.

Advertisement

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 15 दिसंबर के लिए है.

कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 95,500 रुपये खर्च आएगा, डबल शेयरिंग में 84, 900 रुपये, ट्रिपल शेयरिंग में 84,900 रुपये खर्च आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 80, 500 रुपये लगेंगे. वहीं, अगर  2 से 11 साल का बच्चा जाता है आपको 76,500 रुपये लगेंगे.

पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?

यहां जानें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 20 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 21 से 30 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा.  पैकेज शुरू होने से 15 से 20 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 60 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287931974
8287931968

इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

Advertisement

इस लिंक से बुक करें पैकेज

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement