नवरात्र की शुरुआत के साथ आज से पटरियों पर उतरी तेजस एक्सप्रेस, ये हैं यात्रा के नियम

त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्री मांग के लिए तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को 17 अक्टूबर से चलाया जा रहा है. तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू करने के साथ ​ही IRCTC ने नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके ​लिए नियमों के बारे में जानना जरूरी है.

Advertisement
Tejas Train, IRCTC Tejas Train, IRCTC

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एक-एक सीट को रखा गया खाली
  • यात्रियों के लिए फेस कवर/ मास्क का प्रयोग करना जरूरी

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन 'तेजस एक्सप्रेस' आज यानी 17 अक्टूबर से एक बार फिर पटरी पर दौड़ रही है. नई दिल्ली से लखनऊ (New Delhi-Lucknow) और अहमदाबाद से मुंबई (Ahamdabad-Mumbai) के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन का पुन: संचालन नवरात्र के पहले दिन से शुरू हुआ है. बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन 19 मार्च यानी करीब सात महीने से बंद था.

Advertisement

इस ट्रेन को चलाने वाली सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने तेजस एक्सप्रेस (लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई) के संचालन के लिए विशेष तैयारी की है. साथ IRCTC ने ये भी बताया कि त्योहारी सीजन में बढ़ती यात्री मांग के लिए तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को 17 अक्टूबर से चलाया जा रहा है.

तेजस एक्सप्रेस को एक बार फिर शुरू करने के साथ ​ही IRCTC ने नई गाइडलाइंस भी जारी की हैं. ऐसे में अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके ​लिए नियमों के बारे में जानना जरूरी है.

देखें: आजतक LIVE TV

यात्रा के लिए मानने होंगे ये नियम
> आईआरसीटीसी ने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए एक-एक सीट को खाली रखा गया है. 
> यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) की जाएगी. 
> एक बार सीट पर बैठने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी.
> सभी यात्रियों को कोविड-19  से बचाव के लिए एक किट दी जाएगी. जिसमें हैंड सैनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे.
> ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जाएगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी सैनिटाइज करेंगे.
> यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर/ मास्क का उपयोग करना अनिवार्य है.
> सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा. साथ ही जब भी मांग की जाएगी तो दिखाना भी जरूरी होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement