Indian Railways: गर्मी के इस मौसम में उठाएं लेह-लद्दाख का लुत्फ, IRCTC लाया ये शानदार पैकेज

Leh ladakh Tour by IRCTC: Indian Railway भारत के खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस लेह-लद्दाख का टूर पैकेज लेकर आया है. पैकेज के लिए आपको 45 हजार 700 रुपए खर्च करने होंगे. 6 रात 7 दिन के इस टूर में आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी घूमने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Picture Credit: Getty Images Picture Credit: Getty Images

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • 45 हजार 700 रुपए से टूर पैकेज की शुरुआत
  • पैंगोंग लेकर में बिता पाएंगा ज्यादा से ज्यादा वक्त

Leh Ladakh Tour: लोग गर्मी के इस सीजन में लेह लद्दाख घूमने के लिए किसी भी समय तैयार रहते हैं. खास कर की पैंगोंग झील को देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं. IRCTC आपको इन सभी नजारों को दीदार का मौका दे रहा है. गर्मियों में लह लद्दाख जाने में और भी मजा है. इस विशेष पैकेज का नाम डिसकवर लेह-लद्दाख रखा गया है. 6 रात सात दिन का ये पैकेज 21 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहा है.

Advertisement

इन जगहों की कराई जाएगी यात्रा

इस पैकेज के अंतर्गत आपको लेह, शाम घाटी, नुब्रा, पैंगोंग और टर्टुकी घमूने का मौका मिलेगा. यात्रा के दैरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. साथ ही होटल में ठहरने की भी पूरी व्यवस्था होगी. फ्लाइट से लेह पहुंचने के बाद आपको लेह घूमने फिरने के लिए पूरा एक दिन दिया जाएगा. ये एक दिन का समय इसीलिए भी दिया जा रहा है क्योंकि लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है. इस एक दिन में आप अपना ऑक्सीजन लेवल वहां के वातावरण के अनुसार ढाल सकते हैं. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद यात्रियों को शाम घाटी पहुंचाया जाएगा. तीसरे दिन आपको नुबरा घाटी की खूबसूरती के दर्शन होंगे. उसके बाद पैंगोंग लेक में आपको ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलेगा.

IRCTC ने ट्वीट कर इस पैकेज की डीटेल में जानकारी उपलब्ध कराई है.

Advertisement

Is the magnificent view, snow-capped peaks & the serene beauty of Leh & Ladakh in your bucket list? Book your dream trip with IRCTC's air tour package for 7D/6N starts from ₹47,170/- pp*. For details, visit https://t.co/t20OD2fYfc @AmritMahotsav

— IRCTC (@IRCTCofficial) April 25, 2022


इस पैकेज के लिए आपको 45 हजार 700 रुपए जमा करने होंगे. जिसमें नीचे दी गई चीजें उपलब्ध नहीं होंगी.

  • आपको हवाई अड्डे तक पहुंचाने के लिए कोई सुविधा नहीं होगी.
  • अगर आप नुब्रा वैली में ऊंट की सवारी करना चाहते हैं तो पैसे आपको अलग से देने होंगे. 
  • होटल टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन बिल, लॉन्ड्री इस सभी चीजों की जिम्मेदारी IRCTC की नहीं होगी.
  • कोई भी फोटो, वीडियो कैमरा बिल, स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क IRCTC नहीं देगा. 
  • आपको अलग से कुछ भी खाने पीने का लेना है तो इसका खर्चा आपको देना होगा.
  • यात्रा के दौरान आपको कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.
  • साथ ही आपके पास दोनों डोज के वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट होना भी जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement