Indian Railways: नारी शक्ति के हाथों में इन ट्रेनों की कमान, दिखाया दम, 'किसी से नहीं हैं कम'

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्वीट के माध्यम से दिखाया कि कई ट्रेनों की कमान महिलाओं के हाथ में है. आज मुख्य लोको पालयट बनकर नारी शक्ति ने ये संदेश दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. 

Advertisement
Indian Railways News, International Women's Day Indian Railways News, International Women's Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • महिला दिवस पर नारी शक्ति को रेलवे का सलाम
  • रेलवे में महिला सशक्तिकरण का शानदार प्रदर्शन

आज 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जा रहा है. इस मौके पर रेलवे में भी नारी सशक्तिकरण (woman Empowerment) की छवि दिखाई दे रही है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्वीट करके रेलवे में महिलाओं की भागीदारी की झलक दिखाते हुए नारी शक्ति को सलाम किया है.

 
रेलवे ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्वीट के माध्यम से दिखाया कि कई ट्रेनों की कमान महिलाओं के हाथ में है. आज मुख्य लोको पालयट बनकर नारी शक्ति ने ये संदेश दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. 

Advertisement


महिला दिवस पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस की कमान लोको पायलट कौशल्या देवी व सहायक लोको पायलट आकांक्षा गुप्ता ने संभाल रखी है. इसके अलावा ट्रेन स्टाफ का मोर्चा भी महिला स्टॉफ ने ही संभाला है. जिसमें महिला लोको पायलट, महिला सहायक लोको पायलट, टीटीई, गार्ड, सहित आरपीएफ का स्टाफ भी महिलाओं का है.

वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर भी महिलाओं के इशारे पर ट्रेनों संचालन हो रहा है. महिलाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी संभाल रही हैं. रेलवे के कंट्रोल रूम में सिर्फ महिलाएं ड्यूटी कर रही हैं.  

इनके अलावा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) पर गांधीनगर रेलवे स्टेशन, रांची रेलवे स्टेशन, प्रयागराज डिवीजन में गोविंदपुरी स्टेशन, इटारसी-जबलपुर स्टेशन, सिलीगुड़ी टाउन स्टेशन की कमान महिलाओं के हाथ में है. रेलवे स्टेशनों पर महिला कर्मियों को टिकट बुकिंग, टिकट चेकिंग, इंक्वायरी आदि के लिए तैनात किया गया है. यात्री ट्रेनों में महिला गार्ड्स को हरी झंडी दिखाते देखा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement