'पार्टी का गुणगान करने की जगह पंजाब पर ध्यान दें', जेपी नड्डा की CM भगवंत मान को दो टूक

जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य के निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने को कहा. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वह अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाएं, क्योंकि ऐसे कई परिवार हैं खासकर हमारे मेहनती किसान जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं.  

Advertisement
जेपी नड्डा. (फाइल फोटो) जेपी नड्डा. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:41 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य के निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने को कहा, जिससे आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को पंजाब में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में पार्टी की इकाई की जय-जयकार करने के बजाए, पंजाब की घटती स्थिति पर ध्यान देना सही रहेगा.

Advertisement

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मैं भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि वह अस्पतालों का बकाया जल्द से जल्द चुकाएं, क्योंकि ऐसे कई परिवार हैं खासकर हमारे मेहनती किसान जो आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं.  

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी इकाई की हौसला अफजाई करने के बजाए, मुख्यमंत्री भगवत मान को पंजाब की घटती स्थिति पर ध्यान केंद्रित करना बेहतर होगा.

पंजाब ने किया पलटवार

वहीं, पंजाब के सीएम ने जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि कुल 376 करोड़ की बकाया राशि में से 220 करोड़ केंद्र का. केंद्र ने पंजाब के 800 करोड़ से ज्यादा के नेशनल हेल्थ मिशन के फंड पिछले दो सालों से रोक रखे हैं. अलग-अलग योजनाओं के पंजाब के हिस्से के लगभग 8000 करोड़ से ज़्यादा फंड केंद्र ने रोक रखे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से पंजाब सरकार केंद्र से लगातार अपना हक मांग रही है. नड्डा जी हमें हमारे हक का  8000 करोड़ दे दें. पंजाब के लोगों की अगर इतनी ही चिंता है तो पंजाब हक़ के पैसे क्यों रोक रखें हैं?

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टल पर साझा किए गए बयान में कहा कि पंजाब में निजी अस्पताल और नर्सिंग होम एसोसिएशन (PHANA) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) समेत सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत कैशलेस इलाज बंद कर दिया है. ये फैसला राज्य सरकार पर 600 करोड़ रुपये के बताया लोन के कारण लिया गया है. 

PHANA ने कहा कि पंजाब भर में निजी स्वास्थ्य सुविधाएं इन योजनाओं में तभी शामिल होगी जब राज्य सरकार बकाया राशि का भुगतान कर देगी. आयुष्मान भारत योजना की संकल्पना आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को सुनिश्चित हेल्थ कवरेज प्रदान करने के लिए की गई थी, लेकिन राज्य सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया यात्रा के दौरान भारत ने यूक्रेन को चार भीष्म क्यूब गिफ्त में दिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement