इंडिगो विमान की लैंडिंग से ठीक पहले इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश, शख्स को पुलिस का नोटिस

नागपुर निवासी प्रनव राउत को एयरपोर्ट पुलिस ने नोटिस थमा दिया है. उनकी तरफ से 24 जनवरी को इंडिगो के विमान में इमरजेंसी डोर को खोलने की कोशिश की गई थी. उस मामले में अब जांच शुरू कर दी गई है और आने वाले दिनों में प्रनव पर कोई एक्शन भी संभव है.

Advertisement
इंडिगो विमान का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश (फाइल) इंडिगो विमान का इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश (फाइल)

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

इंडिगो फ्लाइट में इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश करना नागपुर के निवासी को भारी पड़ गया है. एयरपोर्ट पुलिस की तरफ से उस शख्स को नोटिस भेज दिया गया है और जांच में सहयोग देने के लिए कहा गया है. ये घटना 24 जनवरी की है जब इंडिगो की फ्लाइट ने नागपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. मुंबई में लैंडिंग होने ही वाली थी, तब शख्स ने इमरजेंसी डोर खोलने की कोशिश की. क्रू ने तुरंत उन्हें रोका और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

Advertisement

फ्लाइट में हुआ क्या था?

शख्स का नाम प्रनव राउत है जो नागपुर के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक गलती से डोर कवर हट गया था और वे उसे वापस लगाने की कोशिश कर रहे थे, तभी क्रू ने उन्हें देख लिया. वहीं सीनियर क्रू मेंबर मुमताज खान ने भी विस्तार से इस घटना के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट तय समय के मुताबिक सुबह 11.05 बजे नागपुर से उड़ान भरी थी. मुंबई फ्लाइट दोपहर 12.35 पर पहुंच गई. जब फ्लाइट बस लैंड होने वाली थी, राउत की तरफ से इमरजेंसी डोर का कवर हटा दिया गया और उसे खोलने की कोशिश की गई.

विमान कोई भी, विवाद हर बार

मुमताज को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, तुरंत राउत के पास पहुंचा गया और उन्हें याद दिलाया गया कि वे इमरजेंसी डोर वाली सीट पर बैठे थे और उन्हें सारे नियम पहले से बता दिए गए थे. इसी वजह से जब फ्लाइट लैंड की, विमान के कैप्टन से बात कर मुमताज ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और राउत को नोटिस भेज दिया गया. अब आने वाले दिनों में जांच किस तरह से आगे बढ़ती है, प्रनव राउत पर क्या एक्शन होता है, ये आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा. वैसे इस समय एयरलाइन और वहां हो रहीं कई घटनाएं सभी का ध्यान खींच रही हैं. कभी एयर इंडिया का पेशाब कांड सभी को हैरान कर जाता है तो कभी विमान में एयर होस्ट्रेस और यात्री की तू-तू मैं-मैं सुर्खियों बटोरती है. घटना अलग रहती हैं, लेकिन विवान समान रूप से बढ़ता दिखता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement