IndiGo Flights Cancellation LIVE: दिल्ली से इंडिगो की आज की सभी 235 फ्लाइट्स कैंसिल, पूरे देश में 400 से ज्यादा

Indigo Flights Cancellation News LIVE Updates: इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी, जिससे अलग-अलग एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों पर असर हुआ है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस नाकामी को सरकार के 'मोनोपॉली मॉडल' की कीमत बताया है.

Advertisement
पिछले दो दिनों से इंडिगो फ्लाइट्स के ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. (Photo: Reuters) पिछले दो दिनों से इंडिगो फ्लाइट्स के ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. (Photo: Reuters)

सगाय राज / नागार्जुन / ओमकार / दीपेश त्रिपाठी / अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

स्टाफ की कमी से जूझ रही इंडिगो एयरलाइंस की मुश्किलें थम नहीं रही हैं. इंडिगो ने देश भर में आज 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल कर दी. दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की आज की सारी फ्लाइट्स 235 रद्द कर दी गई है. इस वजह से अलग-अलग एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्रियों का सफर प्रभावित हुआ है. इससे पहले भी इंडिगो की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द की गई थीं.

Advertisement
फ्लाइट लेट और कैंसिल होने के बाद 4 दिसंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को जद्दोजहद का सामना करना पड़ा. (Photo: AP)

एक बयान में, इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क 'काफ़ी बाधित' रहा और उसने कस्टमर्स से माफ़ी मांगी. एयरलाइन ने DGCA को बताया है कि 8 दिसंबर से फ़्लाइट्स में देरी नहीं होगी और उम्मीद है कि स्टेबल ऑपरेशन्स 10 फ़रवरी तक ही पूरी तरह से ठीक हो पाएंगे. एयरलाइन ने माना कि FDTL नॉर्म्स के दूसरे फ़ेज़ को लागू करने में गलत फ़ैसले और प्लानिंग में कमियों की वजह से बड़े पैमाने पर रुकावटें आईं.

(Photo: PTI)

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की आज की सारी फ्लाइट्स रद्द

दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस ने आज की सारी फ्लाइट्स (कर दी गई है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि आज मध्य रात्रि तक (11.59) एयरलाइंस की सभी 235 फ्लाइट्स रद्द रहेंगी. ग्राउंड टीम इस समस्या को सुलझाने के लिए सभी पार्टनर्स से बात कर रही है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मदीना से हैदराबाद जा रहा था विमान

4 दिसंबर को पुणे में एक एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों का सामान (Photo: Reuters)

यह भी पढ़ें: देशभर में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल होने पर IndiGo ने मांगी माफी, बताई वजह

4 दिसंबर को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के कियोस्क पर यात्री लाइन में लगे हुए हैं. (Photo: AFP)

देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर क्या हालात?

  • मुंबई एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर 2025 को डिपार्चर की 53 और अराइवल की 51, यानी कुल 104 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं. 
  • बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर को अराइवल की 52 और डिपार्चर की 50 फ्लाइट्स रद्द हुईं. 
  • हैदराबाद एयरपोर्ट पर अराइवल की 43 और डिपार्चर की 49 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
  • पुणे एयरपोर्ट पर 5 दिसंबर की रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच 16 अराइवल और 16 डिपार्चर फ्लाइट्स कैंसिल हुईं.
  • थिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 4 दिसंबर को इंडिगो की 5 आगमन और 5 प्रस्थान उड़ानें देरी से पहुंचीं, जबकि 5 दिसंबर को अब तक 3-3 उड़ानें लेट हैं और इसी दिन 2 आगमन व 2 प्रस्थान उड़ानें रद्द हुई हैं.
  • कोलकाता एयरपोर्ट पर 468 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा है. 320 फ्लाइट्स में देरी है, वहीं 92 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है.
4 दिसंबर को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जानकारी के लिए डिस्प्ले बोर्ड देखता यात्री (Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: IndiGo ने गुरुवार को रद्द की 550 से ज्यादा उड़ानें, CEO बोले- समय पर उड़ानें शुरू करना मुश्किल

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह 09:02 बजे पैसेंजर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, "कुछ डोमेस्टिक सर्विसेज़ पर असर डालने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से फ़्लाइट्स में देरी हो रही है और वे कैंसल हो रही हैं. हम पैसेंजर्स को सलाह देते हैं कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले सीधे अपनी एयरलाइन से अपनी फ़्लाइट का स्टेटस चेक कर लें.

Passenger Advisory issued at 10:00 Hours#DelhiAirport #PassengerAdvisory #DELAdvisory pic.twitter.com/VlApOaOXUf

— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 5, 2025

क्या है कैंसिलेशन की वजह?

पुणे एयरपोर्ट के निदेशक के मुताबिक, 5 दिसंबर 2025 को 00:00 बजे से 08:00 बजे के बीच कुल 16 इंडिगो अराइवल फ्लाइट्स और 16 इंडिगो डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द हुईं. नागपुर-पुणे की एक फ्लाइट फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशंस (FDTL) की वजह से हैदराबाद डायवर्ट कर दी गई. पार्किंग-बे में भीड़भाड़ बनी रही, क्योंकि कई इंडिगो विमान ऑपरेटिंग क्रू की उपलब्धता का इंतजार करते हुए बे में रहे. इसकी वजह से बे की उपलब्धता सीमित हो गई और कई अन्य कैरियर्स की बाद की अराइवल और डिपार्चर फ्लाइट्स में देरी हुई.

(Photo: PTI)

यह भी पढ़ें: Indigo में आई दिक्कत के कारण फंसीं निया शर्मा, राहुल वैद्य को भी खरीदनी पड़ी लाखों की टिकट

राहुल गांधी ने उठाया सवाल

Advertisement

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "इंडिगो की नाकामी इस सरकार के मोनोपॉली मॉडल की कीमत है." उन्होंने कहा कि आम भारतीय ही इसकी कीमत देरी, कैंसिलेशन और लाचारी के रूप में चुका रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारत हर सेक्टर में सही कॉम्पिटिशन का हकदार है, मैच-फिक्सिंग मोनोपॉली का नहीं.

इधर, पुणे एयरपोर्ट के निदेशक ने पुष्टि की है कि सभी एयरपोर्ट्स टीमें पूरी तरह से तैनात हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ को संभालने के लिए सहायता प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि अन्य सभी एयरलाइन्स का ऑपरेशन प्रभावित नहीं हुआ है और उन्हें बिना किसी रुकावट के मैनेज किया गया है. पुणे एयरपोर्ट ने यात्रियों से जौरान धैर्य और सहयोग बनाए रखने की तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: IndiGo की 550 उड़ानें रद्द... DGCA की सख्ती के बीच एयरलाइंस ने यात्रियों से मांगी माफी

प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया नोटिस

इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन में व्यवधान की वजह से देश भर के यात्रियों को हुई असुविधा के मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्य सभा के प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 180 के तहत नोटिस दिया है. 

नोटिस में उन्होंने लिखा, "यह व्यवधान क्रू की भारी कमी और अन्य परिचालन मुद्दों के कारण हुआ. मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे प्रमुख हवाई अड्डों पर यह स्थिति बनी. इस स्थिति ने यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कठिनाई पैदा की. मुंबई-मालदीव की अंतर्राष्ट्रीय सेवाओं सहित कई प्रमुख घरेलू मार्ग व्यस्त समय के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए. एयरलाइन ने व्यवधान का कारण प्रौद्योगिकी के मुद्दों, हवाई अड्डे की भीड़ और परिचालन जररूतों को बताया."

Advertisement

प्रियंका ने मंत्री से जल्द से जल्द इस मामले पर बयान जारी करने की गुजारिश करते हुए कहा, "बड़े स्तर पर पैदा हुई परेशानियों ने तैयारियों, नियामक निरीक्षण, और यात्री सुरक्षा एवं सुविधा के संबंध में गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं. यह मामला तत्काल सार्वजनिक महत्व का है क्योंकि हजारों यात्री फंसे रहे, एयरपोर्ट का कामकाज प्रभावित हुआ. एयरलाइन सेवाओं में बार-बार होने वाली बड़ी रुकावटें तत्काल सरकारी हस्तक्षेप, जवाबदेही के उपायों और भविष्य की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर करती हैं."
 

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement