कोलकाता एयरपोर्ट पर बुधवार को बड़ा हादसा टल गया है. कोलकाता एयरपोर्ट पर दो फ्लाइट्स के बीच हल्की टक्कर हो गई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना उस समय घटी, जब रनवे से गुजरते समय इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस का विमान एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के एक विमान से आपस में हल्का टकरा गया.
दोनों विमानों के विंग एक-दूसरे से हल्के टकराए. एक विमान चेन्नई के लिए उड़ान भर रहा था तो दूसरा विमान दरभंगा जा रहा था. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. चेन्नई जा रहे विमान का विंग टिप टूट गया. दूसरे विमान का विंग टूटकर गिर गया.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को घटना की जानकारी दी गई है. विमानन नियामक संस्था ने मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया की एक फ्लाइट सुबह करीब 10.40 बजे चेन्नई के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रही थी. विमान में 6 केबिन क्रू के साथ 163 यात्री बैठे हुए थे. वहीं, इंडिगो की फ्लाइट को कोलकाता से दरभंगा के लिए उड़ान भरना था, उसमें 6 केबिन क्रू के साथ 149 यात्री सवार थे.
जानकारी के मुताबिक विमान के पायलट को फिलहाल रोस्टर से हटा दिया गया है. घटना के बाद की तस्वीर भी सामने आ गई है. इसमें विमान के विंग का एक हिस्सा जमीन पर गिरा हुआ दिख रहा है. दूसरे विमान के विंग में हुए नुकसान को भी देखा जा सकता है. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में विमान में सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई. क्रू सहित सभी यात्री सुरक्षित हैं.
(अरिंदम भट्टाचार्य के इनपुट के साथ)
अनिर्बन सिन्हा रॉय