Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी 39 नई पैसेंजर ट्रेनें, ये है लिस्ट

इंडियन रेलवे ने 39 नई पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है. ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी. यानी इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी.

Advertisement
39 New Special Trains 39 New Special Trains

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

रेल यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे की तरफ से अच्छी खबर है. रेलवे ने आज यानी बुधवार को 39 नई पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है. ये सभी ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी. रेलवे की तरफ से सभी 39 ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन अभी इन्हें कब से चलाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे के मुताबिक जल्द ही ये 39 नई स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी.

Advertisement

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, 9 अक्टूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच 10 स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में जनरल डिब्बे नहीं होंगे. बल्कि ये पूर्ण रूप से स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें होंगी, जिसमें बिना कंफर्म टिकट के यात्रा की इजाजत नहीं होगी.

Full List of 39 New Trains

साथ ही इन ट्रेनों में भी वर्तमान में चल रहीं अन्य ट्रेनों की तरह ही इन ट्रेनों में भी कोरोना वायरस से संबंधित सभी नियमों का पालन करना होगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, चेहरे पर मास्क आदि शामिल है.

Full List of 39 New Trains

17 अक्टूबर से प्राइवेट तेजस ट्रेनें भी दौड़ने लगेंगी. IRCTC ने बुधवार को इस बात की घोषणा की है. तेजस ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी. बता दें कि कोरोना काल में तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 7 महीने से बंद है. लेकिन अब इसे शुरू किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक 17 अक्टूबर से लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर इन ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू होगा.

Advertisement

तेजस ट्रेनों में यात्रा के दौरान लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिए 1-1 सीट को खाली रखा जाएगा. यात्रा से पहले यात्रियों के शरीर के तापमान की जांच की जाएगी. इसके अलावा एक बार ट्रेन में अपनी सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की इजाजत नहीं होगी. IRCTC के मुताबिक, यात्रा के दौरान यात्रियों को वायरस से बचने के लिए कोविड-19 बचाव किट दी जाएगी.

इस किट में हैंड सैनेटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस कवर/ मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इसके अलावा सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करना होगा. कोरोना के कारण 19 मार्च को तेजस ट्रेनों का परिचालन निलंबित कर दिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement