Indian Railways: पटना से आनंद विहार के लिए चलेंगी ये सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग और शेड्यूल

Summer Special Trains:पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं. इससे यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का शेड्यूल और टाइमिंग.

Advertisement
Indian Railways (File Photo) Indian Railways (File Photo)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 27 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

भारतीय रेल को आम लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है. लोग रोजमर्रा की दिनचर्या से लेकर लंबे सफर तक के लिए रेलवे का सहारा लेते हैं. त्योहार या छुट्टियों के मौके पर एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों की तादाद बढ़ जाती है. ऐसे में भारतीय रेलवे खास ट्रेनों का इंतजाम करता है. इसी कड़ी में पटना और गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. 

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं. इससे यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध होगा.

ट्रेनों की समयसारणी

1. गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28 मई 2023 से 15 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29 मई 2023 से 16 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

2. गाड़ी संख्या 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताहिक): गाड़ी संख्या 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 27 मई 2023 से 10 जून 2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 28 मई 2023 से 11 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

3.गाड़ी संख्या 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन): गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 29 मई 2023 से 14 जून 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट समर स्पेशल दिनांक 30 मई 2023 से 15 जून 2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement