ध्यान दें! रेलवे ने इन रूट्स पर शुरू की स्पेशल ट्रेनें, मुंबई में भी लोकल ट्रेन में बढ़ाए गए डिब्बे

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी से गोंदिया, और अहमदाबाद से जम्मू तवी के बीच स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की हैं. यहां देखें रेलवे सेवाओं की पूरी लिस्ट.

Advertisement
भारतीय रेलवे ने कई रूट्स पर शुरू की स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे ने कई रूट्स पर शुरू की स्पेशल ट्रेन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 6 जुलाई से रोजाना अहमदाबाद से जम्मू तवी के बीच विशेष ट्रेन देगी सेवा
  • रेलवे ने मुंबई में लोकल ट्रेन में बढ़ाए गए डिब्बे

कोरोना की रफ्तार धीमी होने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार रेल सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है. विभिन्न रूट्स पर फिर से रेल सेवाएं शुरू होने के साथ ही अब रेलवे बरौनी से गोंदिया, और अहमदाबाद से जम्मू तवी की सेवा आरंभ की जा रही है. 

यहां देखें कब से शुरू होगी ये ट्रेनें
रेलवे ने बरौनी से गोंदिया के बीच 27 जून से रोजानी बरौनी से गोंदिया के बीच चलाई जाएगी.
वहीं, दूसरी तरफ 6 जुलाई से रोजाना अहमदाबाद से जम्मू तवी के बीच विशेष ट्रेन सेवा देगी. 

Advertisement

पश्चिमी रेलवे ने स्लो कॉरिडोर पर की 15 डिब्बों की शुरुआत

WR द्वारा इंफ्रा का व्यापक विस्तार करने के बाद 12-डिब्बे की 25 सेवाओं को 15-डिब्बे में बदल कर अंधेरी से विरार के बीच स्लो लाइनों पर भी 15-डिब्बे की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं।

इस से यात्रियों का सफर और अधिक सुविधाजनक होगा।@drmbct pic.twitter.com/PUtOgYpLJh

— Western Railway (@WesternRly) June 28, 2021

इसी तरह पश्चिमी रेलवे ने स्लो कॉरिडोर पर 15 डिब्बे की लोकल ट्रेन की शुरुआत की है. 28 जून से अंधेरी और विरार के बीच डाउन दिशा में 13 और अप दिशा में 12 सेवाओं सहित पश्चिम रेलवे की कुल पच्चीस 12 डिब्बों की सेवाओं को 15 डिब्बों की सेवाओं में बदल दिया गया है. बता दें कि इनमें से 18 सेवाएं स्लो लाइन की हैं और 7 सेवाएं फास्ट लाइन की हैं. 

वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे ने गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच में 2 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों लाभ होगा.

Advertisement

देखें लिस्ट
05653 अप/ 05654 डाउन गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 
 05651अप/05652 डाउन गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement