Delhi to Jaipur Vande Bharat Train: दिल्ली-जयपुर के बीच कब चलेगी वंदे भारत ट्रेन? 2 घंटे में पूरा होगा सफर

मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की जा सकती है. इससे जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी कम वक्त में तय की जा सकेगी. बता दें कि अभी हाल ही में सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत सेवा शुरू की गई थी.

Advertisement
 Indian Railways New Delhi to Jaipur Vande Bharat Express Indian Railways New Delhi to Jaipur Vande Bharat Express

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा जल्द शुरू होने वाली है. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. हाल ही में जयपुर से बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा ने भी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बाबत मुलाकात भी की थी. इस दौरान उन्होंने जयपुर में रेल सुविधाओं के विकास को लेकर भी अश्विनी वैष्णव से चर्चा की थी. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ जयपुर को 900 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे.

Advertisement

कब शुरू होगी जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा

मार्च 2023 से पहले जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू की जा सकती है. इससे जयपुर और दिल्ली के बीच की दूरी कम वक्त में तय की जा सकेगी. बता दें कि अभी हाल ही में सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत सेवा शुरू की गई थी. इस वक्त भारत में कुल 7 वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही हैं. जयपुर-दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होते ही इसकी संख्या 8 हो जाएगी. वंदे भारत के जरिए दिल्ली से जयपुर समय 2 घंटे से भी कम हो जाएगा.फिलहाल रेलवे ने इस रूट के स्टेशनों और टिकट के कीमत को लेकर कोई जानकारियां नहीं साझा की गई है.

देश में सबसे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के रूट पर चली थी. इसके बाद रेलवे ने नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी,  सिकंदराबाद से लेकर विशाखापट्टनम रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई. 

Advertisement

जयपुर को रेल मंत्रालय ने दिया ये सौगात

रेल मंत्रालय ने भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की घोषणा की है. रंगाई-छपाई के लिए मशहूर जयपुर के सांगानेर स्टेशन को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा  जयपुर से सवाई माधोपुर के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने का भी फैसला किया गया है. जयपुर मे डिग्गी-मालपुरा रोड स्थित क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने का भी फैसला किया गया है. खातीपुरा रेलवे स्टेशन को नवीनीकरण एवं पुनर्विकास के लिए चुना गया है, यह स्टेशन विश्वस्तरीय तकनीक एवं सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement