भारी बारिश ने रेलवे की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द, रूट भी बदले, देखें लिस्ट

देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है. भारी बारिश के चलते कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति बन रही है. वहीं, रेलवे पर भी बारिश का असर दिख रहा है. भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आइए चेक करते हैं लिस्ट.

Advertisement
Indian Railways: Trains Cancelled due to heavy rainfall Indian Railways: Trains Cancelled due to heavy rainfall

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

Monsoon, List of Cancelled Trains: पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बरसात से एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, इस मूसलाधार बारिश का असर रेल यातायात पर भी पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तर रेलवे के कई स्टेशनों के पास रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए हैं जिसके चलते इस रेल रूट पर गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हैं और उनके परिचालन में बदलाव किया गया है.

Advertisement

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से कई ट्रेंनो के परिचालन में बदलाव किया गया है. आप नीचे प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट देख सकते हैं. 

 यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
>अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द आज यानी 11 जुलाई को रद्द रहेगा

>पटना जंक्शन से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द आज रद्द रहेगा. 

>अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द आज रद्द रहेगा. 

>हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन आज रद्द रहेगा. 

>जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन आज रद्द रहेगा. 

Advertisement

>अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन आज रद्द रहेगा. 

>जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन 12 जुलाई को रद्द रहेगा. 

>सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन 12 जुलाई को रद्द रहेगा. 

>जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन 12 और 13 जुलाई को रद्द रहेगा. 

>बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन 12 और 13 जुलाई को रद्द रहेगा. 

>जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द 13 जुलाई को रद्द रहेगा. 

आंशिक प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
>अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ 11 जुलाई को अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा.

>फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ 11 जुलाई को फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा. 

>जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ 12 जुलाई को खूर्जा से किया जायेगा. यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी. 

>कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ 11 जुलाई को अलीगढ़ से किया जायेगा. यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी. 

Advertisement

>देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ 11 जुलाई को हरिद्वार से किया जायेगा. 

इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन
>अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा. 

>नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484  दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जायेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement