Indian Railways: भारत-नेपाल के बीच कल होगी ट्रेन की शुरुआत, फोटो ID कार्ड रखना होगा अनिवार्य

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69.08 किमी) रेल परियोजना का एक भाग है.

Advertisement
Indian railways Indian railways

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST
  • पूर्व मध्य रेल के जीएम ने लिया था जायजा
  • फोटो पहचान पत्र रखना होगा जरूरी

Indian Railways: भारत-नेपाल के बीच ट्रेन सेवा शुरू करने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा इस ट्रेन सेवा की शुरुआत दिनांक 02.04.2022 को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि भारत नेपाल रेल सेवा नव आमान परिवर्तित जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेल लाईन पर यात्री सेवा का परिचालन पुनर्बहाल किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसको लेकर जीएम अनुपम शर्मा ने इस रेलखंड का जायजा भी लिया है.

Advertisement

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास रेल परियोजना के प्रथम चरण में जयनगर-जनकपुर/कुर्था रेलखंड जयनगर-बिजलपुरा-बर्दीबास (69.08 किमी) रेल परियोजना का एक भाग है. सीपीआरओ ने कहा कि रेल सेवा शुरू होने के बाद भारत और नेपाल के बीच ट्रेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को यात्रा के दौरान पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा. यहां यह बताना आवश्यक होगा कि नेपाल में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ती है. 

इसी वजह से सरकार ने निर्धारित पहचान पत्रों में से जैसे- वैध राष्ट्रीय पासपोर्ट, भारत सरकार/राज्य सरकार/केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए जारी किए गए फोटोयुक्त पहचान पत्र, भारतीय चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, नेपाल स्थित भारतीय दूतावास/भारतीय महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी किए गए इमरजेंसी सर्टिफिकेट/आइडेंटिटी सर्टिफिकेट, 65 वर्ष से अधिक और 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्तियों के पास उनकी उम्र और पहचान की पुष्टि के लिए फोटोयुक्त दस्तावेज जैसे - पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि होने चाहिए. 

Advertisement

इसके अलावा, एक परिवार के मामले में किसी एक व्यस्क के पास उपर्युक्त 1 से 3 में वर्णित कोई एक दस्तावेज हो तो अन्य सदस्यों को परिवार से उनके संबंध दर्शाने वाले फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे सीजीएचएस कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, स्कूल/कॉलेज द्वारा जारी आईडी कार्ड आदि रहने पे उन्हें यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement