बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, गोंडा में ट्रेन रोककर हुई जांच

इंडियन रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरभंगा से दिल्ली आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की खबर मिली है. यह जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

Advertisement
इंडियन रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर) इंडियन रेलवे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

शशि भूषण कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 PM IST

इंडियन रेलवे से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. दरभंगा से दिल्ली आ रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Sampark Kranti Express) ट्रेन में बम होने की खबर मिली है. यह जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उत्तर प्रदेश के गोंडा स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और और जांच की गई. करीब तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन के अंदर कुछ नहीं मिला और ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. जांच के बाद आखिर ट्रेन में कुछ नहीं मिला और ट्रेन के अंदर बम होने के जानकारी फर्जी निकली. पिछले दिनों कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिली थीं. 

Advertisement

पिछले दिनों मिली थी धमकी

2 अक्टूबर को राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक धमकी भरा खत आने से सनसनी फैल गई. लेटर में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलने की घटना के बाद एएसपी ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजे गए पत्र में धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर के रेलवे स्टेशन और स्थानों को बम से उड़ा दिया जाएगा. पत्र भेजने वाले ने 2 नवंबर को राजस्थान और मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर भी बम विस्फोट की धमकी दी थी. 

जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन है. एएसपी मीना ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने तलाशी ली है. जीआरपी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'प्याज बम' ब्लास्ट से कोहराम... थैले में विस्फोटक भरकर ले जा रहे स्कूटी सवार की मौत, छह गंभीर रूप से घायल

प्राइवेट स्कूलों को मिली थी धमकी

राजस्थान में इससे पहले भी कई बार ऐसी धमकियों भरे मेल और चिट्ठियां मिली है. इससे पहले इसी साल मई में जयपुर में प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी जिसके बाद स्कूलों को खाली करवा लिया गया. 

सबसे पहले धमकी भरा मेल एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को मिला जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को इन्फॉर्म किया. मौके पर पुलिस और एटीएस कमांडो ने मोर्चा संभाला ही था कि पता चला जयपुर में ही माहेश्वरी स्कूल, विद्या आश्रम, सेंट टेरेसा सहित करीब 44 स्कूलों को भी ऐसा मेल भेजा गया है.

धमकी भरे ई-मेल में लिखा था, 'स्कूल की बिल्डिंग में बम है, जो कि कभी भी फट सकता है'. इसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों को खाली करवा सभी बच्चों और शिक्षकों को सुरक्षित जगह ले जाया गया. वहीं, बम निरोधक दस्ते ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ स्कूलों में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement