Railway News: दशहरा से पहले रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिन की सैलरी के बराबर मिलेगा बोनस

Centre Approves Bonus to Railway Employees: रेलवे ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला किया है. इसके लिए रेलवे पर 1832.09 रुपये का भार पड़ने वाला है. 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर  17,951  रुपये दिए जाएंगे. रेलवे के मुताबिक, कर्मचारियों को ये भुगतान दशहरा के पहले ही कर दिया जाएगा.

Advertisement
Bonus to Railway employees Bonus to Railway employees

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

Bonus For Railway Employees: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है. दशहरा से पहले ही रेलवे कर्मचारियों को तोहफा मिलने वाला है. रेलवे ने अराजपत्रित रेल कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) को 78 दिनों के वेतन के बराबर उत्पादकता से जुड़े बोनस (पीएलबी) का भुगतान करने का फैसला किया है. तकरीबन  11.27 लाख रेल कर्मचारियों को ये भुगतान दशहरा की छुट्टियों से पहले कर दिया जाएगा. बता दें कि रेलवे कर्मचारियों को हर साल दशहरा/पूजा के पहले PLB का भुगतान करता है.

Advertisement

रेलवे पर पड़ेगा इतना भार

रेलवे पर कर्मचारियों को इस बोनस का भुगतान करने के लिए 1832.09 का भार पड़ने वाला है. एलिजिबल रेलवे कर्मचारियों को PLB भुगतान के तौर पर 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं. 78 दिनों के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस राशि के तौर  17,951  रुपये दिया जाएगा.

कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगा बोनस

देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में रेलवे का एक अहम रोल रहा है. कोरोना की महामारियों के बीच भी रेलवे ने कई वित्तीय उपलब्धियां अपने नाम की हैं. 2021-22 में रेलवे ने माल ढुलाई में 184 मिलियन टन की वृद्धिशील ढुलाई हासिल की. रेलवे कर्मचारियों को मिल रहा ये बोनस उनके लिए एक प्रोत्साहन के तौर पर काम करेगा.

कोरोना महामारी में भी कर्मचारियों ने अपने काम से सबको किया था प्रभावित

Advertisement

कोरोना महामारी के दौरान रेलवे कर्मचारियों ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था. कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन अवधि के दौरान भी दुर्गम स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं जैसे भोजन, खाद, कोयला और अन्य वस्तुओं की आवाजाही सुनिश्चित की गई थी. इसस रेलवे की अर्थव्यवस्था को भी अच्छा-खासा लाभ हुआ था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement